20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले स्टेशन से ओला कैब बुक की फिर सुनसान जगह ले जाकर लूट ली गाड़ी और पैसे

ola cab bilaspur: चालक की पिटाई की और उसकी कार व पर्स छीन कर भाग गए

2 min read
Google source verification
पहले स्टेशन से ओला कैब बुक की फिर सुनसान जगह पर लूट ली गाड़ी और पैसे

पहले स्टेशन से ओला कैब बुक की फिर सुनसान जगह पर लूट ली गाड़ी और पैसे

बिलासपुर. बिलासपुर रेलवे स्टेशन से ओला बुकिंग के लिए पहुंचे डायवर को ज्यादा रुपए का लालच देकर चकरभाठा अचानकपुर लेकर पहुंचे। चारों यात्रियों अचनाकपुर छोड़ चालक खाना खाने कालीढाबा आ गया। कुछ देर बाद मोटर सायकल से पहुंचे यात्रियों ने छोड़कर भाग जाने की बात कहते हु चालक की पिटाई की और उसकी कार व पर्स छीन कर भाग गए। घटना सोमवार रात 11.30 बजे की है। शिकायत पर चकरभाठा पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार तालापारा निवासी युनुस खान पिता लतीफ खान (38) को ओला से बुकिंग मिली। बुकिं ग लेने युनुस बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंंचा। चार लोग उसके पास पहुंचे और ओला से चकरभाठा अचानकपुर जाने की बात कही। युनुस ने शहर के बाहर ओला न जाने की बात कहते हुए आर्डर को कैंसल कर दिया।

इस पर चारों ने ऑफ रिकार्ड चकरभाठा लेजाने व लाने की बात कही । सौदा 1 हजार रुपए में तय हुआ। युनुस तीन को ओला में लेकर रवाना हुआ वही चौथा व्यक्ति मोटर सायकल सीजी04 एमडब्ल्यू 6676 में चकरभाठा की ओर रवाना हुआ। अचानकपुर पहुंचने के बाद गली में युनुस ने वाहन लेजाने से मना किया व कहा कि जब तक वह काम कर रहे है वह कालीढ़ाबा से खाना खाकर आ रहा है कह चला गया। कुछ देर बाद चारों आरोपी कालीढ़ाबा पहुंचे और युनुस को हमे छोड़कर आ गया कह कर मारपीट करते हुए कार की चाभी व पर्स छीन कर कार लेकर रायपुर की ओर भाग निकले।

112 में शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा करने हुए रायपुर धरसीवा तक पहुंची और रोहित सिंह पिता चंद्रशेखर सिंह (22) गुडहारी रायपुर से क ार सीजी 10 एजी 7409 दिनेश साहू पिता क्रांति लाल (22) फाफाडीह रायपुर, गोलू पिता धरमलाल बंछोर (21) सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रायपुर व साकेत पिता संतोष दलई (22) मोवा रायपुर को गिरफ्तार कर लिया। चकरभाठा लाकर सभी को न्यायायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।