
ओपन चैलेंज: कार की खिड़की से हुड़दंग मचाते निकले, माफिया फ्लेवर वाले सांग पर रील पोस्ट
Bilaspur News : बिलासपुर में टाइम लगा रोल में.. आने में थाने में, जिंदा पकड़ा नहीं सकता, मर गया तो कह नहीं सकता.. जैसे गाने की रील पर स्टंट करते हुए युवाओं की टोली ने एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया है। यातायात की लगातार चल (Bilaspur News ) रही कार्रवाई के बीच एक छुटभैया नेता के पंटर कार में स्टंट करते हुए बीच शहर से निकल रहे हैं। यह वीडियो सिविल लाइन थाने की एक सड़क का है।
नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए घूमे युवक
युवाओं की टोली यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए घूम रही है। ये वही टोली है जिसका एक सरगना नवीन हत्याकांड का मुख्य आरोपी है व बिल्डर के पुत्र को उठा लेने की धमकी देने का भी आरोपी है। (Bilaspur News ) गौर करने वाली बात यह है कि हाल के दिनों में कार व बाइक पर स्टंट करने वाले लोगों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई भी की है इसके बाद भी पूरी गैंग का इस प्रकार कार की खिड़कियों से बाहर निकलना और माफिया फ्लेवर वाले सांग पर रील जारी करना कहीं न कहीं व्यवस्था को ओपन चैलेंज है। (Bilaspur News ) हलांकि अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है।
Published on:
03 May 2023 05:25 pm

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
