9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण सावधान, कटनी रूट पर सफर करना है तो जान ले कब कौन सी ट्रेन रेलवे ने कर दी रद्द

- अनुपपुर-न्यू कटनी सेक्शन पर तीसरी लाइऩ कनेक्टीविटी की वजह से 24 ट्रेन रद्द, 2 की बदलेगी दिशा- नर्मदा, रीवा, भोपाल, गरीब रथ सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेने18 से 26 फरवरी तक रहेगी रदद

less than 1 minute read
Google source verification
बिलासपुर रेलवे स्टेशन

यात्रीगण सावधान, कटनी रूट पर सफर करना है तो जान ले कब कौन सी ट्रेन रेलवे ने कर दी रद्द

बिलासपुर. अधोसंचना विकास कार्य को पूर्ण करने के लिए रेलवे ने अनूपपुर-न्यूकटनी सेक्शन में 8 दिनों का ब्लाक लेने का निर्णय लिया है। घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन विस्तार व कनेक्टीविटी कार्य को पूरा करने रेलवे ने 8 दिनों तक नर्मदा, रीवा, भोपाल गरीब रथ सहित 24 ट्रेनों को 8 दिनों तक रद्द करने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि 24 ट्रेनों को रद्द व दो ट्रेनों की दिशा में परिवर्तन किया गया है। रेलवे प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि कटनी रूप पर चल रहे तीसरी लाइन निर्माण कार्य के दौरान ब्लाक लेकर काम किया जाएगा। काम पूरा होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता को लेकर काफी मद्द मिलेगी व ट्रेनों की रफ्तार काफी बढ़ जाएगी।

18 से 25 के बीच रद्द रहेगी यह ट्रेन

08269 / 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर

06617 / 06618 चिरमिरी-कटनी-चिरमिरी पैसेंजर

11265 / 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस

18233 / 18234 इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस

18235 / 18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस

18247 / 18248 रीवा-बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस

11201 / 11202 शहडोल-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस

05755 / 05756 अनुपपुर-चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर

11751 / 11752 चिरमिरी-रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस

12535 / 12536 रायपुर-लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस

20827 / 20828 जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस

18213 / 18214 अजमेर-दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलेगी ट्रेन

18 से 23 फरवरी तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस

19 से 24 फरवरी तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस