16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पासपोर्ट, इनकम टैक्स रिटर्न समेत कई सुविधाएं हुईं ऑनलाइन

न्यू कंपोजिट बिल्डिंग के भू-तल पर स्थित लोक सेवा केंद्र में पासपोर्ट, आयकर रिटर्न, नया आधार कार्ड बनाने समेत 14 सेवाओं की शुरुआत की गई है

2 min read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Sep 02, 2016

lok seva kendra bilaspur

lok seva kendra bilaspur

बिलासपुर.
न्यू कंपोजिट बिल्डिंग के भू-तल पर स्थित लोक सेवा केंद्र में पासपोर्ट, आयकर रिटर्न, नया आधार कार्ड बनाने समेत 14 सेवाओं की शुरुआत की गई है। गुरुवार से यह सेवा औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गई। इस लोक सेवा केंद्र में 6 ऑपरेटर यह सेवाएं देंगे। न्यू कंपोजिट बिल्डिंग में लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ 7 मई 2015 को किया गया। तब इस सेवा केंद्र में जन्म, मृत्यु, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र एवं विवाह पंजीयन की सेवाएं प्रारंभ की गई। इसके लिए 6 काउंटर बनाए गए । लेकिन कई ऑपरेटर ने बीच में यह कार्य बंद कर दिया गया।


न्यू कंपोजिट बिल्डिंग में एनआईसी की तरफ से गुरुवार से पासपोर्ट के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की सेवा प्रारंभ की गई है। इसी प्रकार आयकर रिटर्न के आवेदन जमा होंगे। इसके साथ ही अपोलो टेली हेल्थ, आधार कार्ड सीडिंग, आधार कार्ड करेक्शन, बीमा प्रीमियम, नए आधार कार्ड, बी टूसी सर्विसेस, आधार मोबाइलेशन अपडेट, श्रमिक पंजीयन कार्ड की सेवाएं दी जाएगी। इसके लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है।


सर्विस फ्री, पर प्रिंट पर चार्ज लगेगा

लोक सेवा केंद्र में मौसम की जानकारी फ्री में दी जाएगी। इसी प्रकार कोर्ट केसेस, मार्केंट प्रॉइस, ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम की जानकारी मुफ्त में दी जाएगी लेकिन इन सेवाओं के प्रिंट लेने पर प्रत्येक सेवा के लिए निर्धारित शुल्क देना पडेग़ा।


चार नए ऑपरेटर

लोक सेवा केंद्र में चार नए ऑपरेटरों की नियुक्ति की गई है। यह सभी ऑपरेटर कार्यालयीन समय सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक सेवाएं देंगे।


पहले दिन कोई आवेदन नहीं आए

लोक सेवा केंद्र में पहले दिन नई सेवाओं का औपचारिक शुरुआत की गई लेकिन पहले दिन कोई उपभोक्ता नहीं पहुंचे।

&न्यू कंपोजिट बिल्डिंग के लोक सेवा केंद्र में ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन, इनकम टैक्स रिटर्न समेत एक दर्जन से अधिक सेवाएं प्रारंभ की गई है। शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन सेवाएं चालू रहेंगी।

अरविंद यादव, डीआईओ, एनआईसी,बिलासपुर