न्यू कंपोजिट बिल्डिंग में एनआईसी की तरफ से गुरुवार से पासपोर्ट के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की सेवा प्रारंभ की गई है। इसी प्रकार आयकर रिटर्न के आवेदन जमा होंगे। इसके साथ ही अपोलो टेली हेल्थ, आधार कार्ड सीडिंग, आधार कार्ड करेक्शन, बीमा प्रीमियम, नए आधार कार्ड, बी टूसी सर्विसेस, आधार मोबाइलेशन अपडेट, श्रमिक पंजीयन कार्ड की सेवाएं दी जाएगी। इसके लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है।