
नवोदय हास्य योग केंद्र के लोगों ने रोपे पौधे (फोटो सोर्स - पत्रिका)
Patrika Harit Pradesh: नवोदय हास्य योग केंद्र बिलासपुर द्वारा 15 जुलाई को जिला खेल परिसर में पौधरोपण एवं हास्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थापक यादवेंद्र धर दीवान ने हास्य रचनाओं से सभी को गुदगुदाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि ऽस्वस्थ जीवन के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है।ऽ कार्यक्रम में चंद्रभान शर्मा सहित अनेक नागरिकों ने पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया।
‘पत्रिका हरित प्रदेश’ अभियान में बच्चे, युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन सभी पौधरोपण की तस्वीर, सेल्फी पत्रिका के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ पौधरोपण स्थल, शहर, आपके नाम आदि विवरण प्रेरक मैसेज के साथ भेजें।
वॉट्सएप नंबर: 8878122866
ई-मेल: dhal.singh@in.patrika.com
Published on:
16 Jul 2025 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
