बिलासपुर. बिलासपुर तहसील कार्यालय परिसर में गुरुवार दोपहर एक अधिवक्ता संतोष कुमार यादव बिजली का तार लेकर पेड़ पर फांसी लगाने चढ़ गया। इसकी जानकारी होते ही तहसीलदार अतुल वैष्णव और कर्मचारी पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंचे। अधिवक्ता ने खमतराई पटवारी संजीत देहरी पर दो ऋण प़ुस्तिका बनाने के नाम पर 8 हजार रुपए लेने बाद और रुपए की मांग करने का आरोप लगाया। अधिवक्ता को अधिकारियों ने समझाइश दी। अधिवक्ता ने कहा कि मैं जब फांसी लगाने जा रहा था तब सकते में आए अधिकारियों ने अब काम कर देने की बात कही।
बिलासपुर•Oct 12, 2023 / 10:00 pm•
KAMLESH RAJAK
Hindi News / Videos / Bilaspur / पैसा लेकर और मांग कर रहा पटवारी ,नहीं बना रहा ऋण पुस्तिका, फंसी पर लटकने जा रहा था, तब बोले अब करेंगे काम