20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारियों की हड़ताल से लोग परेशान, सीमांकन हुआ बंद, पेंडिंग हुए 757 प्रकरण, रिकार्ड भी अपडेट नहीं हो रहे

बिलासपुर. पटवारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल का खामियाजा लोगोंको भुगतना पड़ रहा है। लोगों की जमीनों के सीमांकन के काम बंद हो गए और वर्तमान मे सीमांकन के प्रकरण लंबित होते रहे हैं। राजस्व न्यायालयों से जारी होने वाले आदेश भी अपडेट नहीं हो रहे हैं इससे रिकार्ड दुरूस्त नहीं हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
पटवारियों की हड़ताल से लोग परेशान, सीमांकन हुआ बंद, पेंडिंग हुए 757 प्रकरण, रिकार्ड भी अपडेट नहीं हो रहे

पटवारियों की हड़ताल से लोग परेशान, सीमांकन हुआ बंद, पेंडिंग हुए 757 प्रकरण, रिकार्ड भी अपडेट नहीं हो रहे

पटवारियों की हड़ताल को एक सप्ताह बीतने वाला है और लोग एक सप्ताह से हलाकान हैं। पटवारियों ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने की एलान किया है। हड़ताल का अब जिले में प्रभाव दिखने लगा है। रिकार्ड नहीं मिलने के कारण पुराने सीमांकन आदेश होने के बाद भी मामले लंबित होते जा रहे हैं। राजस्व निरीक्षकों को सीमांकन में पटवारियों की जरूरत होती है और इनके बिना वे सीमांकन नहीं कर सकते। पटवारी ही राजस्व निरीक्षकों को दस्तावेज और रिकार्ड देते हैं जिससे सीमांकन होता है। पुराने सीमांकन आदेश पूरे नहीं होने के कारण वे पहले ही पेंडिंग है, और वर्तमान में जारी हो रहे सीमांकन आदेश भी लंबित होते जा र रहे हैं। जिले के राजस्व न्यायालयों में सीमांकन के लंबित प्रकरणों की संख्या 757 पहुंच गई है।

जांच और रिकार्ड अडेंशन बंद
जिले मेंराजस्व प्रकरणों में आमतौर पर पटवारियों से जांच कराई जाती है। पटवारियों के प्रतिवेदन के आधार पर ही राजस्व प्रकाणों की जांच और सुनवाई शुरू होती है। लेकिन हड़ताल के कारण ये काम भी बंद हैं। वहीं न्यायालयों से जारी होने वाले राजस्व आदेशों में रिकार्ड अपडेशन का काम पटवारी अपने आईडी और पासवर्ड से करते हैं। हड़्ताल के कारण ये काम भी बंद हैं।


जिले के राजस्व न्यायालयों में सीमांकन के पेंडिंग प्रकरण

राजस्व न्यायालय - पेंडिंग मामले
अतिरिक्त कलेक्टर- 60

तहसीलदार कोटा- 42
तहसीलदार तखतपुर- 44

तहसीलदार सकरी-37
तहसीलदार बेलतरा-35

तहसीलदार नबेलगहना- 24
तहसीलदार बिल्हा- 10

तहसीलदार बिलासपुर- 24
तहसीलदार बोदरी- 38

तहसीलदार मस्तूरी- 21
तहसीलदार रतनपुर- 32

अतिरक्त तहसीलदार सकरी- 64
नायब तहसीलदार गनियारी- 27

नायब तहसीलदार तखतपुर2- 28
नायब तहसीलदार तखतपुर1- 36

नायब तहसीलदार बोदरी -13