साढ़े पांच हज़ार पटवारी बैठे हैं धरने पर, नहीं हो रहे राजस्व संबंधी काम बिलासपुर में आज राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल और आंदोलन का 16 वां दिन। पटवारी कार्यालय बन्द होने से तहसील, राजस्व निरीक्षक मंडल, रजिस्ट्री ऑफिस सभी सूने पड़े हुए हैं। पटवारियों से जुड़े तमाम काम ठप्प पड़ गए है। आम जनता के सभी काम प्रभावित हो रहे हैं इसके बावजूद हड़ताल खत्म कराने शासन की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है . मंगलवार को पटवारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष भागवत कश्यप ने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी .