
गीत-संगीत से यीशु की आराधना युवाओं ने दिया बाइबिल का संदेश
मोजेश मिनिस्ट्री का तीन दिवसीय आत्मिक जागृति सत्संग का हुआ समापन
बर्जेश स्कूल मैदान में मसीहियों ने देर रात तक की आराधना
बिलासपुर. बुधवार की शाम मसीही जनों ने गीतों व बाइबिल के संदेश अभिनय के माध्यम से युवाओं ने समाज के लोगों को सत्संग के माध्यम से आत्मिक जागृति का संदेश दिया। देर रात तक संगीतमय आराधना बर्जेश स्कूल मैदान में गूंजती रही। मसीहीजनों ने यीशु की आराधना करते हुए बाइबिल के संदेश को जीवन में उतारने संकल्प लिया।
मोजेश मिनिस्ट्री की ओर से आयोजित तीन दिवसीय मसीही आत्मिक जागृति सत्संग का समापन बुधवार की रात हुआ। कार्यक्रम में पास्टर मोजेश मिनिस्ट्री के मार्गदर्शन में संगीतमय आराधना व बाइबिल का संदेश दिया गया। उन्होंने सभी को एकजुट होकर यीशु की आराधना करते हुए बाइबिल के संदेश को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के माध्यम से सामूहिक रूप से एकत्रित होकर सभी ने गीत-संगीत के साथ यीशु मसीह को याद किया। देर रात तक गीत गाते हुए आराधना करते रहे। बच्चे, बड़े व महिलाएं सभी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सलभहारी संघ की टीम की आराधना गीत गाए। इसमें अब्राहम एंजल, एनवला एब्राहम ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जयदीप रॉबिंशन, बबलू जार्ज, धर्मेन्द्र कुमार, सिरिन, रेखा मोजेश, मौसमी रॉबिंशन, विजय चोलवानी, नरेन्द्र गिडवानी, एके मोजेश, आमोश सैमुवल सहित बड़ी संख्या में मसीहीजन उपस्थित रहे।
Published on:
07 Jun 2018 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
