17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क निर्माण के दौरान हटाया जा रहा था अतिक्रमण लोगों ने शुरु कर दिया विरोध

विधायक पहुंचे मौके पर, आश्वासन के बाद माने वार्डवासी(People started protesting against encroachment)

less than 1 minute read
Google source verification
People started protesting against encroachment in Bilaspur

सड़क निर्माण के दौरान हटाया जा रहा था अतिक्रमण लोगों ने शुरु कर दिया विरोध

बिलासपुर. शहर में अधूरी पड़ी सड़क के निर्माण के लिए निगम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु करता इसके पहले ही विरोध के स्वर गूंजने लगे। आनन-फानन में काफी भीड़ एकत्रित हो गई और धार्मिक स्थलों को हटाने का विरोध करने लगे।
लोगों के विरोध के कारण अमले को अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी। सूचना मिलने पर निगम का अमला भी मौके पर पहुंच गया। सूचना मिलने पर नगर विधायक शैलेष पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि यहां से हटाई जाने वाली मूर्ति पूरे विधी-विधान से स्थापित की जाएगी। विधायक की समझाइस के बाद माहौल शांत हुआ।
गौरतलब है कि शहर में स्मार्ट सिटी रोड का काम लंबे समय से अधूरा पड़ा है। सड़क निर्माण में अतिक्रमण है। कई धार्मिक स्थल भी हैं, इसके पहले भी सड़क निर्माण का विरोध किया गया था। सड़क अधूरी होने के कारण स्थानीय लोगों को ही धूल, गड्डों जैसी समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।