
सड़क निर्माण के दौरान हटाया जा रहा था अतिक्रमण लोगों ने शुरु कर दिया विरोध
बिलासपुर. शहर में अधूरी पड़ी सड़क के निर्माण के लिए निगम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु करता इसके पहले ही विरोध के स्वर गूंजने लगे। आनन-फानन में काफी भीड़ एकत्रित हो गई और धार्मिक स्थलों को हटाने का विरोध करने लगे।
लोगों के विरोध के कारण अमले को अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी। सूचना मिलने पर निगम का अमला भी मौके पर पहुंच गया। सूचना मिलने पर नगर विधायक शैलेष पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि यहां से हटाई जाने वाली मूर्ति पूरे विधी-विधान से स्थापित की जाएगी। विधायक की समझाइस के बाद माहौल शांत हुआ।
गौरतलब है कि शहर में स्मार्ट सिटी रोड का काम लंबे समय से अधूरा पड़ा है। सड़क निर्माण में अतिक्रमण है। कई धार्मिक स्थल भी हैं, इसके पहले भी सड़क निर्माण का विरोध किया गया था। सड़क अधूरी होने के कारण स्थानीय लोगों को ही धूल, गड्डों जैसी समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।
Updated on:
19 Jun 2019 07:52 pm
Published on:
19 Jun 2019 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
