
शराब पीने हाइावा चालक से लूटने की योजना बना फिल्मी स्टाईल में किया टेकओवर भागने के दौरान चालक ने देख लिया नम्बर
बिलासपुर. शराब पीने के लिए रुपए न होने पर नौसिखिया लुटेरो ने आगे चल रही हाइवा को ओवर टेक कर रोक लिया। फिल्मी स्टाइल में युवकों ने हाइवा चालक पर हमला कर जेब से 10 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बलौदा बाजार के खमरिया भाठापारा निवासी उमेश कुमार पिता शत्रुहन यदु (35) हाइवा क्रमांक सीजी 22 एक्स 0152 से गिट्टी छोड़ने गोड़ाडीह जा रहा था। इस दौरान चिस्दा मार्ग पर बाइक व स्कूटी सवार युवको ने पीछे से ओवर टेक कर रोक लिया। हाइवा चालक कुछ समझ पाता चारो ने हमला करते हुए जेब से 10 हजार रुपए निकाल लिआ और चालक को हाइवा से उतार हाइवा लेकर भाग निकले। कुछ दूर जाकर आरोपियों ने हाइवा को मुख्य मार्ग पर छोड़ कर भाग निकला। भाग रहे लुटेरो के स्कूटी का नम्बर सीजी 22 डब्ल्यू 5433 चालक ने देख लिया था।
कुछ दूर चलने पर पीड़ित को हाइवा मिल गया। पीड़ित उमेश यदु अपने मालिक को घटना की सूचना दी और शनिवार सुबह थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी। लूट की घटना को लेकर सक्रिय हुई पचपेडी पुलिस ने स्कूटी नम्बर सीजी 22 डब्ल्यू 5433 के आधार पर संदेहगी सागर वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो लूट की वारदात को दोस्तो के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार कर लिया। सागर पिता राजकुमार वर्मा (21) की निशानदेही पर पचपेडी पुलिस ने आदित्य पिता सुखदेव केंवट (21), राजू पिता रायसिंह केंवट (22) निवासी ग्राम चिल्हाटी व 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Updated on:
18 Apr 2023 12:11 am
Published on:
18 Apr 2023 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
