
एलीट ग्रुप प्रतियोगिता की पहली पारी में प्लेट कंबाइन ने खड़ा किया दोहरी शतक का स्कोर
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रपु क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर व बिलासपुर में किया जा रहा है। जिसमें प्लेट कंबाइन, बीसीए, बिलासपुर और राजनांदगांव टीम के बीच मुकाबला हुआ। अपनी पहली पारी की समाप्ति पर प्लेट कंबाइन ने 86 ओवर में 285 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं बिलासपुर टीम के खिलाड़ी 60.4 ओवर में 240 रन बटोरे
प्रतियोगिता का पहला मैच बिलासपुर के सेक्रसा मैदान में प्लेट कंबाइन व बीसीए के मध्य हुआ। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में क्रिकेट संघ के आलोक श्रीवास्तव व सुशांत राय ने दोनों टीमों के बीच टॉस करवाया। प्लेट कंबाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खिलाडिय़ों ने पहले दिन की समाप्ति पर 5 विकेट खोकर 86 ओवर में 285 रन बना लिए थे। प्लेट कंबाइंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमित कुमार यादव ने 99 रन बनाएं। वहीं सुधांशु तिवारी नाबाद 57, साहबान खान ने 50 रन और सैयद नावेद अली ने 44 रनों का योगदान दिया। बीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक खरे ने दो विकेट नमन धु्रव और हर्ष शर्मा ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।
वहीं रायपुर के आरडीसीए मैदान में चल रहे बिलासपुर बनाम राजनांदगांव के मध्य मैच खेला जा रहा है। जिसमें बिलासपुर के कप्तान अभ्युदय कांत सिंह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 60.4 ओवर में 240 रन बनाकर आउट हो गए। बिलासपुर के प्रारंभिक बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 94 रन पर ही बिलासपुर के 7 विकेट गिर गए। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शुभम सिंह ठाकुर ने 49 नाबाद, अभ्युदय कांत सिंह 38, अतुल शर्मा 37, शहबाज़ खान 25 रनों का योगदान दिए। राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए नमन अग्रवाल ने 4, सिद्धार्थ अग्रवाल ने 2, अमन सेठिया, सौमिल कोतादिया, यशवंत कुमार साहू एवं दीपक यादव ने 1 विकेट प्राप्त लिए। राजनंदगांव ने पहले दिन के खेल की समाप्ति पर बिना विकेट खोए 26 ओवर में 100 रन बना लिए थे। जिसमें हर्ष साहू नाबाद 55 व अमन सेठिया 40 रन पर खेल रहे हैं। राजनांदगांव को बिलासपुर की बराबरी करने के लिए अभी भी 140 रन बनाने हैं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह, राजूल जाजोदिया, डॉ. अशोक मेहता, राजेश शुक्ला, डॉ. आरडी पाठक, डॉ. वैभव उत्तलवार, कमल घोष, टीम के कोच भूपेंद्र पांडेय, अपूर्व भंडारी, शब्बीर अली रिजवी,प्रह्लाद थोड़ेकर, श्रीनू राव तथा सोनल वैष्णव ने उपस्थित थे। मैच में निर्णायक की भूमिका में चंद्रमौली बिश्वास, जी राज अमृतेश, स्कोरर महेश दत्त मिश्रा, ऑब्जर्वर शैलेश सैमुअल एवं सलेक्टर के रूप में टी साई कुमार उपस्थित थे।
Published on:
19 Feb 2020 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
