29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा तो खुल गयी दूकानदार की पोल

मामले में जांच के दौरान दुकानदार नंदलाल केवल 3 मोबाइल के आईएमइआई नंबर ही उपलब्ध करा सका था। आईएमइआई नंबर के आधार पर ने पुलिस साइबर सेल की मदद से मोबाइल उपयोगकर्ता का पता लगाया और चोर पकडे गए।

less than 1 minute read
Google source verification
bilaspur_phone_chori.jpg

बिलासपुर. शहर के तोरवा क्षेत्र के बुधवारी बाजार स्थित एक दूकान से 20 मोबाइल चोरी किए जाने की रिपोर्ट दुकानदार ने लिखवाई थी। इसके अलावा एलईडी टीवी 20 मेमोरी कार्ड चोरी होने का मामला भी सामने आया था। दुकानदार एक अनुसार चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 88 हजार रूपये थी।

छात्राओं से प्यार का इजहार करना अध्यापक को पड़ा भारी, सस्पेंड

दुकानदार की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दूकान से चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ दुकानदार के झूठ की भी कलई खुल गयी। दरअसल दुकानदार ने चोरी हुए समान की गलत संख्या बताई थी।

रूम दिखाने के बहाने छात्रा का बना लिया अश्लील वीडियो, विरोध किया तो लड़के ने कहा- दे दूंगा जान

मामले में जांच के दौरान दुकानदार नंदलाल केवल 3 मोबाइल के आईएमइआई नंबर ही उपलब्ध करा सका था। आईएमइआई नंबर के आधार पर ने पुलिस साइबर सेल की मदद से मोबाइल उपयोगकर्ता का पता लगाया और चोर पकडे गए। चोर जब पकड़ में आए तो पता चला कि दुकानदार की रिपोर्ट ही झूठी थी। आरोपियों ने सिर्फ तीन मोबाइल ही दुकान से चोरी किए थे।

ये भी पढ़ें: लक्ष्मी पूजा देखकर लौट रही लड़की के साथ बाइक सवारों ने किया गैंग रेप, जंगल से पैदल चल पहुंची बस स्टैंड

Story Loader