
बिलासपुर. शहर के तोरवा क्षेत्र के बुधवारी बाजार स्थित एक दूकान से 20 मोबाइल चोरी किए जाने की रिपोर्ट दुकानदार ने लिखवाई थी। इसके अलावा एलईडी टीवी 20 मेमोरी कार्ड चोरी होने का मामला भी सामने आया था। दुकानदार एक अनुसार चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 88 हजार रूपये थी।
दुकानदार की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दूकान से चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ दुकानदार के झूठ की भी कलई खुल गयी। दरअसल दुकानदार ने चोरी हुए समान की गलत संख्या बताई थी।
मामले में जांच के दौरान दुकानदार नंदलाल केवल 3 मोबाइल के आईएमइआई नंबर ही उपलब्ध करा सका था। आईएमइआई नंबर के आधार पर ने पुलिस साइबर सेल की मदद से मोबाइल उपयोगकर्ता का पता लगाया और चोर पकडे गए। चोर जब पकड़ में आए तो पता चला कि दुकानदार की रिपोर्ट ही झूठी थी। आरोपियों ने सिर्फ तीन मोबाइल ही दुकान से चोरी किए थे।
Published on:
11 Dec 2019 04:03 pm

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
