20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालासोर रेल हादसे की जानकारी लेने पहुंचे पुलिस अधिकारी, हेल्प लाइन नम्बर की भी ली जानकारी

- रेलवे ने दुर्घटना के बाद जारी किया हेल्प लाइन नम्बर, सीएसपी पहुंचे जानकारी लेने - दुर्घटना का असर योग नगरी ऋषिकेश - पुरी का मार्ग परिवर्तन व कामाख्या - एलटीटी रद्द

2 min read
Google source verification
Police officer arrived to get information about Balasore train acciden

बालासोर रेल हादसाे की जानकारी लेने पहुंचे पुलिस अधिकारी, हेल्प लाइन नम्बर की भी ली जानकारी

बिलासपुर. ओडिशा बालासोर के बाहानागा बाजार स्टेशन के पास शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, एम विश्वेश्वरैया- हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस व मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में शनिवार को 288 यात्रियों के मौत की पुष्टि रेलवे कर चुका है।

ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में छत्तीसगढ़ के यात्रियों की मौजदी को लेकर एसईसीआर ने हेल्प लाइन नम्बर जारी किया है। रेलवे अधिकारियों की माने तो शाम तक पूछताछ काउंटर में कोई भी ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों के संबंध में पूछताछ करने कोई भी नहीं पहुंचा।

रेलवे ने जारी किया टोल फ्री नम्बर

सवारी ट्रेनों में टक्कर व मालगाडी चपेट में आने की घटना सामाने आने के बाद एसईसीआर ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 पर वीआईपी गेट के पास हेल्प लाइन डेस्क स्थापित किया है। जारी हेल्प लाइन नम्बर में चेन्नई सेंटर आफिस 044-25330952, 044-25330953, 044- 25354771 हावड़ा हेल्प लाइन नम्बर 03326382217, खड़गपुर हेल्प लाइन 8249541559, 7978418322 व शालीमार हेल्प लाइन 9903370746 जारी किया है।

सीएसपी व थाना प्रभारी पहुंचे स्टेशन

ओडिशा बालासोर के बाहानागा बाजार स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में बिलासपुर क्षेत्र से कोई घायल तो नहीं है, ट्रेन हादसे का बिलासपुर मंडल में क्या प्रभाव पड़ा इसकी जानकारी लेने सीएसपी संदीप पटेल व तोरवा थाना प्रभारी सुनील तिर्की स्टेशन पहुंचे। हेल्प डेस्क में सीएसपी संदीप पटेल ने रेलवे अधिकारी से ट्रेन में घायलों के संदर्भ में सूचना लेने पहुंचे। सीएसपी सिविल लाइन ने ट्रेन हादसे को लेकर जानकारी लेने के बाद क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति के हादसे में अताहत न होने की जानकारी दी।

दुर्घटना का प्रभाव एक की बदली दिशा दूसरी कैंसल

दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर रेल मंडल के बाहानागा बाजार स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में एसईसीआर जोन से गुजरने वाली दो ट्रेने प्रभावित हुई है। 3 जून को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या- एलटीटी एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द कर दिया है। 2 जून योग नगरी ऋषिकेश 18478 योग नगरी ऋषिकेश - पुरी उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड होते हुए चलेगी। 3 जून तो चलने 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

ओडिसा में हुए रेल हादसे में जिले से कोई प्रभावित तो नहीं है इसकी जानकारी लेने रेलवे स्टेशन पहुंचे है। अधिकारियों से बात के दौरान पता चला कि जिले में कोई भी अताहत नहीं है। स्टेशन में कोई घायलो के संबंध में जानकारी लेने भी नहीं पहुंचा है।

संदीप पटेल, सीएसपी सिविल लाइन