Cricket Match Betting : सरकंडा व एसीसीयू की टीम ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का अवैध कारोबार करने वाले खाईवाल को गिरफ्तार किया है।
बिलासपुर. सरकंडा व एसीसीयू की टीम ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का अवैध कारोबार करने वाले खाईवाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस को एक लिंक मिला जिसके माध्यम से सट्टा चला रहा था। सरकंडा पुलिस खाइवाल को गिरफ्तार मोबाइल, लैपटाप व अन्य सामान बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार बंगलादेश व पाकिस्तान के बीच चल रहे एशिया कप मैच में सट्टे का अवैध कारोबार करने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस को सट्टे का कारोबार चलने का एक नया तरीका हाथ लगा है। खाईवाल सागर पिता महेश चेतवानी (28) निवासी शिव घाट पुराना संरकंडा के पास सेे 16 मोबाइल, 1 लैपटॉप व नगद रकम 2 हजार 450 रुपए कुल 1 लाख का माल बरामद किया है।
एक करोड़ की सट्टा-पट्टी बरामद
सरकंडा पुलिस व एसीसीयू की टीमने खाइवाल सागर चेतवानी के पास से मिले साक्ष्य के आधार पर लगभग 1 करोड़ रुपए का सट्टा पट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने कुछ लिंक भी जब्त किया है जिसके माध्यम से सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा था।
लिंक पर खेला जा रहा है सट्टा
सरकंडा व एसीसीयू की टीम ने जब दबिश दी तो लैपटॉप पर सट्टे की रकम की एंट्री चल रही थी। पुलिस ने जांच की तो लिंक सीधे सर्च इंजन के कमाड पर रन कर रहा था। लिंक पर हर गेंद में रन व विकेट के साथ ओवरों में भी दोनों टीम की क्षमता अनुसार भाव लिखे हुए थे।
सरकंडा-एसीसीयू की संयुक्त टीम ने दबिश देकर क्रिकेट सट्टा का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लिंक के माध्यम स्टेट का भाव खोल रहा था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी शहर