
खरोद के दूरदर्शन रिले केंद्र को बंद करने की तैयारी, आधी रात से बंद हो जाएगा प्रसारण
बिलासपुर। खरोद स्थित दूरदर्शन केंद्र को ३१ मार्च से बंद कर दिया जाएगा। इसका आशय ये है कि यदि वहां कोई दूरदर्शन को एंटेना के माध्यम से देखता है तो वो नहीं देख सकेंगे। हलांकि अधिकारियों का कहना है कि डीटीएच प्लेटफार्म पर दूरदर्शन उपलब्ध रहेगा वहीं आकाशवाणी का प्रसारण भी यथावत रहेगा। इस मामले में दूरदर्शन अनुरक्षण केंद्र बिलासपुर के निर्देशक, पीयूष कुमार झा ने बताया कि दिल्ली से आए आदेश के अनुसार ३१ मार्च २०२० की आधी रात से एलपीटी यानि लो पावर ट्रांसमिशन केंद्र खरोद को बंद दिया जाएगा। ये रिले केंद्र एचपीटी यानि हाई पावर ट्रांसमिशन केंद्र बिलासपुर के तहत आता है। विदित हो कि इसके पूर्व रायगढ़, चांपा, सक्ति आदि के एलपीटी केंद्र बंद किए जा चुके हैं। वर्तमान में कोरबा बचा हुआ है।
कारण ये बताया
इस मामले में अधिकारी खुलकर कारण तो नहीं बता रहे हैं पर ये कह रहे हैं कि दिल्ली से आदेश आया है इसलिए ऐसा किया गया है। बातचीत में जो कारण सामने आए उसके अनुसार अब एंटेना का प्रचलन खत्म हो गया है, एंटेना का उत्पादन भी बंद हो चुका है। लोगों ने डीटीएच इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसे देखते हुए इस केंद्र की जरूरत लगभग खत्म हो गई थी।
वर्सन
दिल्ली से आदेश आया है। ३१ मार्च की मध्य रात्रि से यहां से रिले पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। आकाशवाणी का प्रसारण इस रिले केंद्र से यथावत रहेगा।
पीयूष कुमार झा, निर्देशक, अभियांत्रिकी
Published on:
10 Mar 2020 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
