16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

कोनी में फिर से तोड़फोड़ की थी तैयारी, कांग्रेस का प्रशिक्षण कार्यक्रम होने के कारण कर दिया स्थगित

बिलासपुर. कोनी मुख्य मार्ग किनारे सोमवार को फिर से बेजा कब्जा तोड़ने के लिए कोनी जोन के जोन कमिश्नर ने 16 जून को पुलिस से बल की मांग की थी। तोड़फोड़ वाली जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित था। इससे डरकर निगम अधिकारियों ने तोड़फोड़ स्थगित कर दिया। वहीं जोन आयुक्त का कहना है कि तोड़फोड़ राजस्व कॉलोनी में होनी थी और गलती से पुलिस बल की मांग के लिए पत्र कोनी पुलिस को चला गया था।

Google source verification

नगर निगम के कोनी स्थित जोन कार्यालय से जोन कमिश्नर कार्यालय से 16 जून को कोनी थाने को पत्र भेजा गया, जिसमें 19 जून को कोनी मुख्य मार्ग और आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की जानकारी देते हुए पुलिस बल की मांग की थी। सोमवार को नगर निगम का अतिक्रमण निवारण दस्ता कार्रवाई के लिए तैयार था।सोमवार को कोनी क्षेत्र के एक निजी भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं विधानसभा बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित था। इस कार्यक्रम में केबिनेट मेनिस्टर दर्जा प्राप्त कांग्रेस नेता शामिल हुए थे। अचानक निगम अधिकारियों को इसकी याद आ गई। आनन फानन में अधिकारियों ने तोड़फोड़ को स्थगित कर दिया।


इधर लाबंद हो चुके थे दुकान संचालक

कोनी मुख्य मार्ग किनारे तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह से ही मुख्य मार्ग के किनारे दुकान लगाने वाले दुकान संचालक अपनी दुकानें बंद कर दी थी। सभी दुकानदार कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में एकजुट होकर निगम की कार्रवाई के विरोध के लिए लामबंद हो चुके थे।

हो सकती है 3 दिनों बाद कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार निगम अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए तिथि तय कर ली है, जिसमें आगामी 3 दिनों के बाद कोनी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए अधिकारियों ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए इसकी जानकारी दूसरों को नहीं देने की बात कही है।


सरकंडा राजस्व कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए बल की मांग सरकंडा थाने सं करनी थी, लेकिन गलती से कोनी क्षेत्र में तोड़फोड़ का पत्र कोनी थाने को चला गया, जिसे बाद में सुधार कर लिया गया।

प्रवीण शर्मा
जोन कमिश्नर , जोन नंबर 8 कोनी