बिलासपुर. ब्लाक कांग्रेस कमेटी -1 ने ओडिशा में रेल दुर्घटना में मारे गए यात्रियों को शहीद विनोद चौबे प्रतिमा के पास मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि दी। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। इस अवसर पर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि हाई टेक्नोलॉजी के जमाने मे इस तरह की दुर्घटना होना,कहीं न कहीं घोर लापरवाही है। रेल प्रशासन से मृत के परिजनों को अधिक से अधिक मुआवजा राशि दी जाए और घायलों को मुआवजा के साथ अच्छा इलाज फ्री में कराया जाए। इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव ,सभापति शेख नजीरुद्दीन, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।