बिलासपुर

रेलवे चौथी लाइन कनेक्टीविटी 19 ट्रेन रद्द, यात्रियों को करना पड़ परेशानी का सामना

- ट्रेन पहुंचे लोगो को करना पड़ा मायूसी सामना, सक्ती स्टेशन में रिमोडलिंग की वजह से 19 ट्रेनों रद्द - चौथी लाइन की कनेक्टीविटी को लेकर रेलवे ने किया है 12 दिनों का ब्लाक    

2 min read
रेलवे चौथी लाइन कनेक्टीविटी 19 ट्रेन रद्द, यात्रियों को करना पड़ परेशानी का सामना,रेलवे चौथी लाइन कनेक्टीविटी 19 ट्रेन रद्द, यात्रियों को करना पड़ परेशानी का सामना,रेलवे चौथी लाइन कनेक्टीविटी 19 ट्रेन रद्द, यात्रियों को करना पड़ परेशानी का सामना

बिलासपुर. एसईसीआर जोन की महत्वकांक्षी परियोजना राजनांदगांव से झारसुगुड़ा तक प्रस्तावित चौथी लाइन का काम तेजी से चल रहा है। चौथी लाइन को बिलासपुर –चांपा सेक्शन के सक्ती स्टेशन से जोड़ने के लिए नान इंटर लॉकिंग का काम शुरू हो गया। गुरुवार को काम चालू होने के साथ ही यात्रियों की परेशानी एक बार फिर से शुरू हो गई है।

रायगढ़ से बिलासपुर व कुछ अन्य ट्रेने जिनका स्टापेज सक्ती स्टेशन में था उसे रद्द कर दिया। रविवार को कुछ लोग रायगढ़ व अन्य जगह जाने के लिए निकले थे। लेकिन स्टेशन में पहुंचने के बाद यात्रियों को जब पता चला उनकी ट्रेन रद्द हो गई तो रेलवे को कोसते हुए चले गए। मालूम हो की रेलवे ने 10 अगस्त से 22 अगस्त तक 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

10 से 22 अगस्त यह ट्रेने हैं रद्द

बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस इतवारी-टाटानगर- एक्सप्रेस संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस कुर्ला भुवनेश्वर एक्सप्रेस गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल

देर से चलने वाली ट्रेने

पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 4 घंटा राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 4 घंटा 30 मिनट

जेठा रेलवे स्टेशन में ठहराव बस सुविधा भी

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों का ठहराव सक्ती रेलवे स्टेशन की जगह जेठा स्टेशन में व्यवस्था की है। यात्रियों को जेठा स्टेशन पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बिललासपुर मंडल ने बस सेवा भी शुरू की है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा हेतु निरंतर कार्यरत है । भविष्य में बढ़ते ट्रेफिक और यात्री सुविधायों के दृष्टिगत आधारभूत कार्य करने की नितांत आवश्यकता है, जिसे बहुत ही तीव्र गति से किया जा रहा है । संरक्षा तथा सुरक्षा का ध्यान रखते हुये 8 ट्रेनों को एक सप्ताह से अधिक व 11 ट्रेन को केवल एक दिन के लिए कैन्सल किया जा रहा है । वर्तमान की यह असुविधा भविष्य मे यात्री सुविधाओं मे वृद्धि का आधा र बनेगी।

साकेंत रंजन, सीपीआरओ बिलासपुर

Published on:
14 Aug 2023 12:29 am
Also Read
View All

अगली खबर