
रेलवे अधिकारियों व बच्चोें ने प्रभात फेरी निकाल दिया स्वच्छता का संदेश, नुक्कड नाटक से बताया क्यो है स्वच्छता जरूरी,रेलवे अधिकारियों व बच्चोें ने प्रभात फेरी निकाल दिया स्वच्छता का संदेश, नुक्कड नाटक से बताया क्यो है स्वच्छता जरूरी,रेलवे अधिकारियों व बच्चोें ने प्रभात फेरी निकाल दिया स्वच्छता का संदेश, नुक्कड नाटक से बताया क्यो है स्वच्छता जरूरी,रेलवे अधिकारियों व बच्चोें ने प्रभात फेरी निकाल दिया स्वच्छता का संदेश, नुक्कड नाटक से बताया क्यो है स्वच्छता जरूरी
बिलासपुर. एसईसीआर जोन में शनिवार सुबह अपर महाप्रबंधक विजय कुमार साहू जोनल मुख्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ प्रभात फेरी के साथ किया। रैली के बाद अपर महाप्रबंधक ने सभी विभागाध्यक्षो को स्वच्छा की शपथ दिलाई। पहले दिन स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाडा में जोन के अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से रेल यात्रियों को अभियान से जोड़ने के लिए मेरी सीट मेरा डब्बा अभियान का आयोजन करेंगे। शनिवार को जोन मुख्यालय से सुबह 7 बजे प्रभात फेरी के साथ स्वच्छता अभियान का आगाज किया। रेलवे कर्मचारियों के साथ ही स्काउड एंड गाइड की टीम ने जीएम कार्यालय से प्रभात फेरी की शुरूआत कर डीआरएम कार्यालय होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंची।
रेलवे अधिकारी व स्काउट एंड गाइड के बच्चो ने हाथ में स्वच्छा के स्लोगन लिखे पोस्ट व तख्ती लेकर लोगो को स्वच्छता का संदेश देते रहे। प्रभात फेरी के बाद जीएम कार्यालय में अपर महाप्रबंधक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। रेलवे स्टेशन में नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड नाटक के माध्यम से स्काउड एंड गाइड के बच्चो ने वीआईपी गेट के सामने यात्रियों को स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस दौरान रेलवे अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनो में कार्यक्रम का आयोजन
स्वच्छता पखवाड़ा में पहले दिन बिलासपुर स्टेशन के साथ ही ब्रजराज नगर, रायगढ, कोरबा, चांपा, अनूपपुर, शहडोल, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ व उमरिया रेलवे स्टेशन में प्रभात फेरी के साथ अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हर दिन अलग अलग थीम पर होंगे आयोजन
17 सितम्बर को स्वच्छ संवाद थीम का आयोजन किया जाएगा। जोन के सभी रेलवे स्टेशनों में सेमिनार कर स्टेशनों में साफ-सफाई पर ज़ोर दिया जाएगा। विभिन्न जगहों पर प्रभात फेरी, नाटक व कालोनियों में घर-घर जाकर कालोनी वासियों स्वच्छता का संदेश अधिकारी देंगे।
18 व 19 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन थीम के माध्यम से सभी स्टेशन परिसरो में विशेष अभियान चलाया जाएगा। कचरा डंप करने के जगहों को साफ़ किया जाएगा । स्टेशन पर उद्घोषणा कर, नाटक के माध्यम से स्टेशन पर यात्रियों जागरूकता संदेश दिया जाएगा।
20 व 21 सितम्बर को स्वच्छ रेल गाड़ी थीम के तहत ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग प्रणाली (OBHS) के तहत गाडियों में यात्रियों को उपलब्ध कराई गई सेवाओं में सुधार की जानकारी दी जाएगी।
22 सितम्बर को स्वच्छ पटरी थीम के तहत रेल पटरियो की सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा । इस दौरान यात्रियों से भी स्वच्छता के लिए अपील की जायेगी
23 सितम्बर को स्वच्छ रेल परिसर थीम के माध्यम से स्टेशन परिसर में रिटायरिंग रूम, डोरमेट्री, प्रतीक्षालय, रनिन्ग रूम, कार्यालय परिसर, हॉस्पिटल, स्वास्थ्य केंद्र, डिपो, ट्रेनिंग स्कूल व कॉलोनियों की सफाई की जाएगी।24 व 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार थीम के तहत स्टेशनों पर लगे खान-पान के सामानों की नापतौल के साथ उनकी गुणवत्ता के विषय में जांच की जायेगी।
26 सितम्बर को स्वच्छ नीर थीम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जोन के सभी रेलवे स्टेशनो में जल आपूर्ती के स्रोत स्तानो पर साफ़-सफाई सुनिश्चित के लिए विशेष अभियान चलाया ।
27 सितम्बर को स्वच्छ जलाशय व पार्क थीम में काम होगा। अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छ जलाशय व पार्क की गहन सफाई को सुनिश्चित की जायेगी।
28 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन व पर्यावरण थीम को ध्यान में रख कर स्टेशनों, कार्यालयों में प्रसाधनों की सफाई ठीक से हो रही है या नहीं इसकी जांच की जाएगी।29 सितम्बर को स्वच्छ स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
30 सितम्बर को सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध थीम के अंतर्गत स्वच्छता-पखवाडा के दौरान तीनों रेल मंडलों में प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनों के रख-रखाव/कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
1 अक्टूबर को स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की जाएगी व 30 सितम्बर चल कार्यो का फोटो व वीडियों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा थीम के माध्यम से एसईसीआर सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
Published on:
16 Sept 2023 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
