
राजस्व अधिकारी जिम्मेदारी से करें काम - टीसी महावर
बिलासपुर. संभागायुक्त टी सी महावर ने रविवार को यहां प्रार्थना सभा भवन में राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया।
इस अवसर पर महावर ने कहा कि शासन की योनजाओं के क्रियान्वयन में प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रशासनिक अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन करें। ताकि आम जनता को इसका लाभ अधिक से अधिक मिल सके। कमिश्नर ने कहा कि दो दिवसीय कार्यशाला में राजस्व अधिकारियों के साथ कार्यप्रणाली के संबंध में काफी विचार विमर्श किया गया एवं कार्यप्रणाली के सबंध में मार्गदर्शन भी दिया गया। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों की कार्यशैली अन्य विभागों से अलग होनी चाहिये। जनता की राजस्व अधिकारियों से अपेक्षाएं अधिक होती हैं। उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये। वास्तव में हम अधिकारी नहीं, जनसेवक हैं। महावर ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व नियमों, नोटशीट, कार्यालय पत्र व्यवहार, नस्ती का पंजीयन एवं संधारणए, आदि से संबंधित विस्तार से जानकारी दी। जांजगीर कलेक्टर नीरज बंसोड़ ने संभाग स्तर पर आयोजित राजस्व अधिकारियों एवं कार्यशाला को काफी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इस दौरान राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की भूमिका को विस्तार से बताया। कार्यशाला में रायगढ़ कलेक्टर शम्मी आबिदी समेत राजस्व विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोर्ट के निर्देशों का पालन हो
संभागायुक्त ने कहा कि हाईकोर्ट एवं वरिष्ठ न्यायालयों में प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जवाब दावा समय पर प्रस्तुत हो। निर्देशों का कड़ाई से पालन हो।
शक्तियों का प्रयोग ध्यान से करें
महावर ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिये अनुविभागीय अधिकारी को अपने अधिकारों एवं शक्तियों का प्रयोग को ध्यान में रखते हुये कार्य करने का सुझाव दिया।
Published on:
23 Jul 2018 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
