
Road Accident : ट्रक चालक ने अचानक लगाई ब्रेक, पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक टकराया, चालक की मौत
बिलासपुर। Road Accident : रतनपुर तिराहा के पास आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक मारा, जिससे पीछे चल रहे ट्रक के चालक ने अपना नियंत्रण ट्रक से खो दिया और सीधे सामने वाले ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद रतनपुर पुलिस, दूसरे ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार ज्योति नगर दीपका कोरबा निवासी रामजी सिंह पिता बैजनाथ सिंह (50) ट्रक चालक है। गुरुवार को ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 3563 पर माल लोड कर कोरबा से रायपुर जाने निकला था। शुक्रवार रात करीब 2 बजे रतनपुर तिराहा के पास पहुंचा था। इस दौरान सामने चल रहे ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीएन 8158 के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अचानक ब्रेक मार दिया।
सामने चल रही ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से रामजी सिंह यादव ने भी ब्रेक मारा, लेकिन अनियंत्रित ट्रक आगे ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में रामजी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में चालक की मौत होने की जानकारी लगते ही उसके चाचा लक्ष्मण सिंह पिता गुरुचरण सिंह यादव (64) निवासी वार्ड नंबर 03 ज्योति नगर दीपिका जिला कोरबा रतनपुर पहुंचे व ट्रक क्रमांक सीजी 07 8158 के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। रतनपुर पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
Published on:
28 Oct 2023 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
