Road Accident : ग्राम गुड़ी निवासी राजमिस्त्री की 14 वर्षीय बेटी व 11 वर्षीय भतीजी को एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी।
Road Accident : ग्राम गुड़ी निवासी राजमिस्त्री की 14 वर्षीय बेटी व 11 वर्षीय भतीजी को एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। इससे बेटी की मौत हो गई, जबकि घायल भतीजी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीपत पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह 9.45 बजे सिमरन रात्रे पिता मोतीलाल (14) निवासी गुड़ी, दिव्या रात्रे पिता अशोक रात्रे (11) शासकीय उचित मूल्य दुकान गई थीं। (cg news hindi) लौटने के दौरान दोनों बहनें बस स्टैंड गुड़ी के पास पहुंची थीं, इसी दौरान बलौदा की ओर से आ रही एक कार की चपेट में आ गईं। (bilaspur news hindi) इससे सिमरन कार के सीसे से टकराई और दूर फेंका गई, वहीं दिव्या के हाथ में जोर का झटका लगा। इधर कार चालक मौके से भाग निकला।
सिमरन को सिर व शरीर में आई गंभीर चोट की वजह से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिव्या के हाथ में चोट आई है। (road accident) घटना की जानकारी लगते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंच गई। राजमिस्त्री मोतीलाल पिता प्रमोद रात्रे (43) की शिकायत पर सीपत पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना स्थल के दूसरी ओर एक दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। (bilaspur news update) कार सवार की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने व बच्चियों को टक्कर मारते हुए भागने की सारी घटना को कैद हो गई है। सीपत पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज बरामद कर जांच में लिया है।
गुड़ी के पास दो बच्चियां कार से टकरा गईं। (bilaspur news) दुर्घटना में 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, वहीं दूसरी घायल है। मामले में अपराध दर्ज कर वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
- शिव बक्साल, जांच अधिकारी सीपत थाना