
स्कूल जा रहे भाई- बहन दर्दनाक मौत का हुए शिकार
बिलासपुर।Road Accident : जिले में उस वक्त मातम छा गया जब तेज रफ्तार हाइवा के चपेट में आकर भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
मिली जानकारी के मुताबिक, सिरगिट्टी गांव के दो छात्र भावना केवट, 10वीं की छात्रा और आयुष केवट सातवीं का छात्र रोजाना की तरह सुबह 7 बजे स्कूल जा रहे थे। तभी रास्ते में तेज रफ्तार हाइवा ने भाई-बहन को अपने चपेट में लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ चक्काजाम कर नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे से इलाके में शोक का लहर छा गया है।
Published on:
02 Sept 2023 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
