
खून की प्यासी हुईं सड़कें, तेज रफ़्तार बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, 1 की मौके पर मौत
बिलासपुर .आवासपारा निवासी 42 वर्षीय डेंटल कॉलेज के सुपरवाइजर काम के बाद घर लौट रहे थे। बाजारपारा पुरानी सिम्स चौकी के पास पहुंचे थे, इस दौरान उनकी बाइक अनिंयत्रित होकर गाय से टकरा गई। दुर्घटना में सुपरवाइजर की मौके पर ही मौत हो गई।
सकरी पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार अवासपारा निवासी रामकुमार पिता होरीलाल कौशिक (42) सकरी स्थित होराइजन डेंटल कॉलेज में सुपरवाइजर का काम करते थे। सोमवार को काम खत्म होने के बाद अपनी बाइक क्रमांक सीजी 10 ईके 5984 से घर आवासपारा जा रहे थे।
बाइक से पुरानी सिम्स चौकी बाजार पारा के पास पहुंचे थे. इस दौरान सड़क पर बैठी गाय दिखाई नहीं दी और वह गाय से टकरा गए। दुर्घटना में सिर पर चोट लगने से रामकुमार कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले में मर्ग कार्य कर पुलिस जांच कर रही है।
लाइट की नहीं उचित व्यवस्था
सकरी मुख्य मार्ग पर उसलापुर ओवर ब्रिज से खनिज नाका तक लाइट की उचित व्यवस्था न होने की वजह से अंधेर का साम्राज्य रहता है। अंधेरी सड़क पर कुछ ही स्पष्ट दिखाई देता वहीं ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से गाय व अन्य मवेशी सड़क पर ही डेला डाले रहते हैं, यह भी दुर्घटना की एक वजह है।
Published on:
26 Sept 2023 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
