12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उनी के छात्रों ने धूमधाम से मनाई गणतंत्र दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
उनी के छात्रों ने धूमधाम से मनाई गणतंत्र दिवस

उनी के छात्रों ने धूमधाम से मनाई गणतंत्र दिवस

बिलासपुर. ग्राम उनी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने ७१ वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रधानपाठक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम उनी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने देश भक्ति से संबंधित नाटकों का मंचन किया। बच्चों की इस प्रस्तुति से उपस्थित छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं व पालकगण देखकर भावविभोर हो गए। कार्यक्रम के पश्चात विजेता विद्यार्थियों को स्कूल के प्रधानपाठक वाईएल साहू द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर शिक्षक अजय कुमार सोनी, गुरदयाल सिंह सिंह तंवर, हरिश कुमार अग्रवाल, सविता बाला टोप्पो, रामेश्वरी सोनी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।