20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइंस प्रदर्शनी यूरेका में मल्टी परपस के छात्र ने मारी बाजी

विजेता को प्रमाण पत्र के साथ मिला हीरो सायकल

less than 1 minute read
Google source verification
साइंस प्रदर्शनी यूरेका में मल्टी परपस के छात्र ने मारी बाजी

साइंस प्रदर्शनी यूरेका में मल्टी परपस के छात्र ने मारी बाजी

बिलासपुर. यूरेका साइंस नेशनल साइंस प्रदर्शनी में मल्टी परपस के छात्रों द्वारा बनाएं गए मॉडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदर्शनी का आयोजन गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के आईटी डिपार्टमेंट में किया गया था। जिसमें स्कूल स्तर के छात्रों ने अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। विजेता छात्र को बिलासपुर सांसद अरुण साव ने हीरो सायकल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमर अग्रवाल भी उपस्थित थे। गुरुघासीदास विश्वविद्यालय में दो दिवसीय यूरेका नेशनल साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें कक्षा 6 वीं से लेकर 12 वीं क्लास के छात्रों ने भाग लिया था। इस प्रदर्शनी में मल्टी परपस हायर सेकेण्डरी स्कूल के डॉ. कलाम विज्ञान क्लब अटल टिकरिंग लैब के छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट दिव्यांग रथ व अटल कृषि मित्र की प्रदर्शनी लगाई थी। जिसमें दिव्यांग रथ को प्रथम व अटल कृषि मित्र को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के छात्रों के मॉडल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को बिलासपुर सांसद अरुण साव ने हीरो सायकल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमर अग्रवाल, कुलपति डॉ. एंजिला गुप्ता, मल्टी परपस से डॉ. रघवेन्द्र गौरहा, डॉ. धनंजय पाण्डेय, सहरश सिंह, विनोद व्यास सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।