1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ट्रैक पर चेकिंग कर रहा था स्क्वायड का जवान, अचानक धड़धड़ाते हुए आई ट्रेन और टुकड़ों में बंट गया शरीर…

Jawan being hit by a train: बम स्क्वायड के एक जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जवान वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा के लिए तैनात था। पुलिस ऑफिसर और जवानों की टीम छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लगे सीमावर्ती क्षेत्र के धूर नक्सल क्षेत्र सालेकसा में सर्चिंग कर रही थी

2 min read
Google source verification
ट्रेन

ट्रेन

Jawan being hit by a train: बम स्क्वायड के एक जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जवान वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा के लिए तैनात था। पुलिस ऑफिसर और जवानों की टीम छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लगे सीमावर्ती क्षेत्र के धूर नक्सल क्षेत्र सालेकसा में सर्चिंग कर रही थी। तभी इसी दौरान ट्रैक पर ट्रेन तेजी से आई। इस ट्रेन की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात जवान की मौके पर ही मौत हो गई। इससे पूरा महकमा सदमें में है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

लोकल पुलिस के बम निरोधक दस्ते में कार्यरत
जानकारी के अनुसार, आरक्षक विजय नसीने गोंदिया लोकल पुलिस के बम निरोधक दस्ते में कार्यरत थे। शनिवार को वे दूत के दौरान गोंदिया पुलिस के डॉग स्क्वायड और उप निरीक्षक धनराज कुलमेठे के साथ वन्दे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से पूर्व सुरक्षा के लिहाज से डोंगरगढ़ के रेलवे सुरक्षाबल के प्रधान आरक्षक करतार सिंह के साथ मिलकर रेलवे ट्रैक पर एन्टी सबोटेज चेकिंग का काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: आओ तुम्हें नाश्ता कराता हूं कहकर कर लिया अपहरण, फिर खेत में ले जाकर सात साल की मासूम का किया रेप

लाइनअप लाइन पर चेकिंग कर रहे थे आरक्षक
तभी इस दौरान दोपहर करीब 12.20 बजे जिस लाइनअप लाइन पर आरक्षक विजय नसीने चेकिंग कर रहे थे उसी समय अप लाइन पर गाड़ी संख्या 17008 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस धड़धड़ाते हुए आई। जब तक आरक्षक अपने आप को संभाल पते तब तक वे ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में मौके पर ही जवान की मौत हो गई।

टुकड़ों में बट गया शरीर
इस भीषण दर्दनाक रेल हादसे में आरक्षक विजय नसीने के शरीर के कई टुकड़े हो गए। ट्रेन के गुजरने के बाद वहां मौजूद जवानों को इस घटना के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने तत्काल आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर भी तत्काल मौके पर पहुंचे। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।