13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रसूखदारों ने जमाया सीएसआईडीसी की जमीन पर कब्जा

लापरवाही: छोटे उद्यमियों के 150 आवेदन लंबित

2 min read
Google source verification
seize land of CSIDC

रसूखदारों ने जमाया सीएसआईडीसी की जमीन पर कब्जा

बिलासपुर. प्रदेश में औद्योगिक कमान संभालने वाली संस्था सीएसआईडीसी के पास अब उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं है। हालत ये है कि छोटे उद्यमियों द्वारा प्रतिदिन एक से डेढ़ हजार वर्गमीटर जमीन के लिए आवेदन आ रहे हैं।
वर्तमान स्थिति ये है कि १५० से अधिक आवेदन लंबित है, जिन पर निर्णय नहीं हो पा रहा है। उधर औद्योगिक जमीन पर ४०० से अधिक रसूखदारों ने वर्षों से कब्जा जमा रखा है, जिसे खाली कराने में सीएसआईडीसी के पसीने छूट रहे हैं। कई मामले न्यायालय में लंबित हंै तो कई आवंटित जमीनों में बड़े रसूखदारों के शामिल होने के कारण इस पर हाथ डालने की हिम्मत जुटाने में निगम नाकाम है।
ले-देकर छोटे उद्यमियों के लिए जीवन-मरण का सवाल खड़ा हो गया है। नए आवंटन पर अधिकारियों का साफ कहना है कि सीपत स्थित सेलर औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने के बाद ही इन आवेदनों पर विचार किया जाएगा। हालांकि सेलर में विकसित किए जाने वाले औद्योगिक क्षेत्र के जमीन का चयन हो गया है तथा प्रशासनिक स्वीकृति एवं अन्य औपचारिकताएं भी हो गई हैं, लेकिन जमीन का आवंटन होने में दो वर्ष से अधिक का समय लगने की
संभावना है।
जमीन मिल रही कौडिय़ों के भाव
हालांकि सीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र के लीज रेंट ंमें गत वर्ष के मुकाबले लीज रेंट की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद भी जमीन कौडिय़ों के भाव मिल रही है। तिफरा, सिरगिट्टी जैसे इलाके में तो लीज रेंट १४० रुपए प्रति वर्गमीटर वार्षिक और सिलपहरी में तो ८० रुपए वर्गमीटर की दर पर जमीन दी गई है लेकिन जमीन नहीं होने के कारण छोटे उद्यमियों को एक से दो हजार वर्ग मीटर जमीन के लिए भटकना पड़ रहा है। निगम में आवेदनों की बाढ़ आ गई है। प्रतिदिन दो-एक आवेदन आ रहे हैं, लंबित आवेदनों की संख्या १५० के पार हो गई है।
पूरा सिस्टन आनलाइन और पारदर्शी
अधिकारियों का कहना है कि पूरा सिस्टम आनलाइन होने के कारण पारदर्शी है और स्थानीय अधिकारियों की भूमिका नगण्य है। सभी निर्णय रायपुर मुख्यालय से लिए जाते हैं। पर पूर्व में आवंटित भूमि को खाली कराने में स्थानीय से लेकर रायपुर के अधिकारी नाकाम हैं और इनकी लाचारी साफ झलक रही है। आनलाइन होने से पहले उद्यमियों के मामले का निराकरण जिला कार्यालय से ही हो जाता था, लेकिन आनलाइन सिस्टम शुरु होने के बाद से आवेदकों को अब छोटी सी बात के लिए रायपुर मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
जमीन का आवंटन फिलहाल नहीं
&सीएसआईडीसी के पास जमीन नहीं होने के कारण छोटे या बड़े उद्यमियों को उद्योग के लिए जमीन का आवंटन फिलहाल नहीं हो सकता। सेलर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है, इसमें समय लेगा। वैसे आवंटन संबंधी सभी निर्णय रायपुर मुख्यालय से किए जाते हैं।
पीएस पट्टा, प्रभारी प्रबंंधक, सीएसआईडीसी, बिलासपुर