
Sindhi society celebrated the martyrdom day of Raja Dahir Sen
बिलासपुर. अखण्ड भारत के सिंध प्रांत में रहने वाले सिंधी समाज के वीरगति को प्राप्त अंतिम राजा दाहिर सेन का शहादत दिवस देशभर में सादगी पूर्वक मनाया गया। इसी कड़ी में शहर के कश्यप कॉलोनी स्थित सिंधूधाम गुरुद्वारा में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं भारतीय सिंधु सभा महिला विंग एवं पूज्य सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में अमर शहीद सिंधु सम्राट राजा दाहिर सेन का शहादत दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री झूलेलाल एवं राजा दाहिर सेन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। वक्ताओं ने राजा दाहिर सेन की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा देश व समाज हित के लिए किए गए कार्यों का वर्णन किया। देश व समाज की रक्षा के लिए मुगलों से लोहा लेते हुए वे वीरगति को प्राप्त हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के महामंत्री एवं सिंधु चेतना के अध्यक्ष कमल बजाज ने कहा कि राजा दाहिर सेन की आदमकद प्रतिमा नगर में स्थापित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष राज कुमारी मिहानी ने भी सिंधु सम्राट पर विचार व्यक्त किए। कन्हैया अहूजा ने राजा दाहिर सेन पर गीत के रूप में कुछ पंक्तियां भी पेश की। पंचायत के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने कहा कि हमारे समाज के साधु, संत, दरवेश एवं अन्य विभूति प्राप्त राजा महाराजा के बारे में वर्तमान की युवा पीढ़ी को अवगत कराएं। ताकि आने वाली पीढ़ी भी इन सब जानकारियों से भली-भांति हो सके। इस दिवस पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष धनराज आहूजा, कंचन जेसवानी रूपल चंदवानी ने भी संबोधित किया। एवं कंचन रोहरा ने भजन गाया तो चंदा ठाकुर ने भी कविता के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। विजय दुसेजा ने भी विचार रखे।
ये हुए शामिल
कार्यक्रम का संचालन सोनी बहरानी ने किया। इस अवसर पर सोभराज कोटवानी, राजकुमार मनसुखानी ,रूपचंद चौधरी, महेश वाधवानी, रेशमा निहलानी, कंचन मलघानी, पूनम बजाज, दिव्या चेलानी, शीला मलघानी, कोमल भगतानी, कविता, विनीता टहिल्यानी, नीतू खुशलानी, विमला हिरवानी, भावना पोपटानी, मधु भगवानी, रश्मि हासानी, रेखा सजवानी, अनु आहूजा व अन्य मौजूद थे।
Published on:
18 Jun 2023 12:15 am

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
