9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात सड़क पर गूंजने लगा पुलिस गाड़ियों का सायरन, राजपत्रित अधिकारियों के साथ पुलिस ने किया ये काम

- आईजी की बैठक का दिखा असर- रात साढे 11 बजे से 2 बजे तक शहरी क्षेत्र में हुई कांबिंग गस्त- हाटल, लाज व ढाबो में पुलिस करती रही चेकिंग, सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करते आधा दर्जन पकडाए

2 min read
Google source verification
देर रात घुमने वालो को समझाइस देती पुलिस

आधी रात सड़क पर गूंजने लगा पुलिस गाड़ियों का सायरन, राजपत्रित अधिकारियों के साथ पुलिस ने किया ये काम

बिलासपुर. जिले में कानून व्यवस्था सुधार के साथ ही चोरी व अन्य अपराधो की रोकथाम को लेकर दिन भरी समीक्षा बैठक के बाद रात में पुलिस हरकत में आ गई। शहरी क्षेत्र में पुलिस बल ने नाइट पेट्रोलिंग के साथ ही कॉम्बिंग गस्त करती रही। रात साढे 11 बजे शुरू हुई कांबिंग गस्त रात 2 बजे चक चलती रही। पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान बार, रेस्टोरेंट व ठेले को वालो को समझाइस दी।

जिले में बढ़ती चोरी की वारदात व दुर्घटना की रोकथाम को लेकर जिला पुलिस बल ने कांबिंग गस्त के साथ ही सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने वाले पर कार्रवाई करने औचक अभियान चलाया। राजपत्रित अधिकारी के साथ थाना प्रभारी व स्टाफ अपराध की रोकथाम के लिए नाइट पेट्रोलिंग व कांम्बिंग गस्त करते रहे। सोमवार रात 11.30 बजे 2 बजे रात तक पुलिस की पेट्रोलिंग टीम घूम घूम कर देर रात तक खुलने वाली दुकानों के साथ बार को भी बंद कराने में लगे रहे। पुलिस टीम नेहरू चौक, मंगला चौक, महाराणा प्रताप चौक, मैग्नेटो मॉल, सिविल लाइन क्षेत्र, हेमू नगर, तोरवा, दयालबंद, वसन्त विहार व अन्य प्रमुख कालोनियों में पेट्रोलिंग करते रहे। पुलिस ने देर रात तक अले सप्राइज चेकिंग अभियान के दौरान अवैध नशे का कारोबार चलने की जगह, आदतन अपराधियों की तलाश असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने वाली जगह के साथ ही जिन स्थानों में चोरी की ज्यादा शिकायत आती है वहां पर गस्त करते रहे।

राजपत्रित अधिकारियों व जवानों की टीम बना दिया टास्क

सोमवार को कांबिंग गस्त व नाइट पेट्रोलिंग के दौरान हर थाना क्षेत्र में एक राजपत्रित अधिकारियों के साथ टीम का गठन कर टास्क दिया गया था। टीम सिविल लाइन थाना तालापारा, घुरू अमेरी व मिनीबस्ती तक गस्त करती रही। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कतियापारा, टिकरापारा व दयालबंद, तोरवा थाना क्षेत्र के बुधवारी बाजार, तारबाहर थाना क्षेत्र में व्यापार विहार, सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में चुचुहियापारा व सरकण्डा थाना क्षेत्र में बंधवापारा, इमलीभांठा, चांटीडीह, मोपका, राजकिशोर नगर में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा कॉम्बिंग गश्त करते रहे।

वर्जन...

नाइट पेट्रोलिंग का उद्देश्य अपराधों में कमी लाना, असामाजिक तत्वों को हतोत्साहित करना, शहर में शांति का वातावरण स्थापित करना था। बिलासपुर पुलिस द्वारा विजिबल एवं विजिलेंट पुलिसिंग हेतु ऐसे ही अन्य कार्रवाई जारी रहेंगी।

राजेन्द्र जायसवाल. एएसपी शहर