9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन जिलो की पुलिस को चक्मा देते पहुंचे तस्कर दगौरी, नम्बर प्लेट बदलने के दौरान हुए गिरफ्तार

- दो दिनों तक लगातार बाइक चलाते हुए गांजा तस्कर पहुंचे बिल्हा के दगौरी फाटक पुलिस ने किया गिरफ्तार - बाइक से सड़क के रास्ते गांजा तस्करी कर अनुपपुर गांजा बिक्री करने ला रहे थे आरोपी

2 min read
Google source verification
Smuggler Dagouri reached here dodging police of three districts, arres

तीन जिलो की पुलिस को चक्मा देते पहुंचे तस्कर दगौरी, नम्बर प्लेट बदलने के दौरान हुए गिरफ्तार

बिलासपुर. ओडिशा से गांजा लेकर अनूपपुर जा रहे 4 गांजा तस्करो को बिल्हा पुलिस ने गांजे की अवैध तस्करी करते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गांजा तस्करो में 2 अपचारी बालक भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों से बिल्हा पुलिस ने 20 किलो गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

बाइक में ओडिसा गांजा लेकर बाइक से सडक मार्ग होते हुए अनूपपुर जा रहे युवको की सूचना बिल्हा पुलिस को मिली। पुलिस ने दगौरी फाटक के पास घेराबंदी कर बाइक सवार युवको को हिरासत में लेकर बैग व पूट्ठा काटून की तलाशी ली तो आरोपियों के पास से पुलिस को 20 किलो गाजां मिला। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रवि पिता कामता प्रसाद नापित (22) निवासी वार्ड नं 16 उपर टोला चोरभटठी जैतहरी जिला अनूपपुर,शिवम कुमार पिता विजय सिंह राठौर (19) निवासी वार्ड नं 9 अमहाटोला पाटन जैतहरी जिला अनूपपुर व 16 वर्षीय दो किशोर होना बताया। पुलिस ने आरोपियों से बाइक क्रमांक सीजी 10 पी 8571 व एमपी 65 जेडबी 0498 के साथ 20 किलो गांजा बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बाक्स-- ओडिशा से रायपुर दगौरी होते हुए जाने वाले थे अनूपपुर आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि चारो बाइक से गांजा लेने के लिए ओडिशा पहुंचे थे। जाने के दौरान बिलासपुर से दगौरी के रास्ते रायपुर और आगे महासमुंद होते हुए ओडिसा में दाखिल हुए थे। जाने के दौरान आरोपियों ने रैकी देखा की ग्रामीण रास्ते में पुलिस की चौकसी नहीं है, उन्होंने सोचा पुलिस को चकमा देकर आसानी से सभी निकल जाएगें। वापसी के दौरान आरोपियों ने दगौरी फाटक वाला रास्ता पकड़ा था, मुखबिरी होने की वजह से आरोपी धरे गए।

स्थानिय नम्बर प्लेट लगा

पुलिस को धोखा देने का प्रयास गांजा तस्करी करने वाले जैतहरी निवासी युवको ने अपने साथ कई राज्यो के नम्बर प्लेट भी रखे हुए थे। जिस भी राज्य में आरोपी दाखिल होते थे उस राज्य का नम्बर प्लेट लगा कर सफर करने लगते। स्थानिय नम्बर होने की वजह से पुलिस की नजर इन गांजा तस्करो तक नहीं पड़ी रही थी।

गांजा तस्करी की सूचना पर पुलिस ने दगौरी फाटक के पास पहले ही जवानों की तैनाती कर रखी थी। गांजा तस्कर पहुंचे ही थे। जवानों ने उन्हें हुलिए के आधार पर हिरासत में ले लिया। आरोपियों से 20 किलो गांजा बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

किशोर केवट, थाना प्रभारी बिल्हा