
मध्यप्रदेश से शराब और ओडिशा से गांजा लाकर जिले में बेधड़क खपा रहे तस्कर
बिलासपुर. एमपी की शराब और ओडिशा से गांजे की बेधड़क तस्करी करके जिले में खपाया जा रहा है। पिछले 15 दिनों में पुलिस ने गांजा तस्करी के 4 और एमपी से शराब तस्करी के 2 मामले पकड़े हैं। शराब के मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुके है, लेकिन गांजे के दो प्रकरण ऐसे हैं, जिनमें पुलिस को तस्कर नहीं मिल रहे। मादक पदार्थो की तस्करी रोकने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान का भी कोई असर नहीं दिख रहा। जिले में एमपी की शराब की तस्करी मरवाही से लगे जिले की सरहद से हो रही है। एमपी के बड़वानी में शराब दुकान मरवाही से लगी जिले की सरहद से सबसे नजदीक है। तस्कर वहां से शराब लाकर मरवाही, पेंड्रा व गौरेला क्षेत्र में खपा रहे हैं। मरवाही पुलिस ने तस्करी के 2 मामले पिछले 15 दिनो में पकड़े हैं। वहीं ओडिशा से गांजे की तस्करी भी बेधड़ हो रही है। कोनी थानांतर्गत मोपका कोनी बाइपास पर तस्कर दुर्घटना होने पर 66 किलो गांजे से भरी कार छोड़कर भाग चुके हैं। वहीं गौरेला थानांतर्गत ग्राम घघरा में 10 किलो गांजा छोड़कर तस्कर भाग गए।
44 किलो गांजा समेत 3 पकड़ाए : सरकण्डा पुलिस ने 30 जून को ग्राम बैमा निवासी मुकेश पिता वेदप्रकाश कुम्हार (27) घर में दबिश देकर 44 किलो गांजा जब्त किया था। मौके से पुलिस ने मुकेश और उसके साथी साथी लोकेश लोकेश पिता फागूलाल पटेल (23) बैमा और राजकुमार पटेल पिता मंगतराम पटेल (25) बैमा को पकड़ा था। आरोपियों ने गांजे को 27 जून को ओडिशा से बिलासपुर सड़क मार्ग से लेकर आने का खुलासा किया था।
ढाबे में मिली एमपी की 18 पेटी शराब : मरवाही थाने से आधा किलो मीटर दूर कोटमी मार्ग स्थित कक्का ढाबे में दबिश देकर पुलिस ने 27 जून को एमपी की 18 पेटी शराब बरामद की थी। ढाबा संचालक रूपेश पिता रामचंद गुप्ता (40) और उसके छोटे भाई देवेश गुप्ता (34) को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने बताया कि उन्हें जिले की सरहद से लगे एमपी के ग्राम बड़वानी की शराब दुकान से ठेकेदार शराब की सप्लाई करता है। यहां भी पुलिस की नाक के नीचे से शराब ढाबे तक पहुंचाई गई थी।
10 किलो गांजा छोड़कर भागे तस्कर : 25 जून को गौरेला थानांतर्गत ग्राम घघरा में पुलिस को देखकर दो तस्कर बाइक में 10 किलो गांजा छोड़कर भाग गए थे। शाम 6 बजे पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस को देखकर बाइक सीजी 16बीएच 3754 में दो युवक दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बाइक सवार युवक बाइक छोड़कर भाग गए। बाइक में रखे थैले से पुलिस ने 10 किलो गांजा बरामद किया था।
दुर्घटना हुई तो कार छोड़कर भागे तस्कर : 23 जून को कोनी थानांतर्गत कोनी-मोपका बाइपास पर पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त सफेद रंब की कार सीजी 08 के 0775 मिली थी। पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर दरवाजों के रेगजीन के कवर के अंदर 1-1 किलो के पैकेट में भरा 66 किलो गांजा मिला था। कार खैरागढ़ निवासी प्रमीला यादव के नाम पर दर्ज है।
डेढ़ पेटी शराब समेत 2 तस्कर पकड़ाए : 16 जून को मरवाही पुलिस ने ग्राम तेदूमुड़ा बस स्टैण्ड से बिना नंबर की बाइक में शराब तस्करी करते पेण्ड्रा थानांतर्गत ग्राम मजगवां निवासी बीर भद्र सिंह पिता बाबूलाल और मोहित यादव पिता सुमेर सिंह को पकड़ा था। दोनों के कब्जे से एमपी की डेढ़ पेटी शराब जब्त की गई थी। आरोपी शराब एमपी के आमामूडा शराब दुकान से लेकर आ रहे थे।
2 किलो गांजा समेत अधेड़ पकड़ाया : 21 जून को मरवाही पुलिस ने ग्राम वेदपरसदा में दबिश देकर दुकालू राम पिता भूखन राम (50) के घर से 2 किलो गांजा बरामद किया था। आरोपी को गांजा शहर का एक तस्कर गांव पहुंचाने आया था।
Published on:
03 Jul 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
