सुरक्षा कर्मियों के 430 पदों पर भर्ती के लिए शिविर आयोजित
पेंड्रा. जिला व पुलिस प्रशासन के सहयोग से एसआईएस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा कर्मियों के 430 पदों पर भर्ती के लिये शिविर आयोजित किए जा रहे हंै। कम्पनी के भर्ती प्रतिनिधि ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों में भर्ती शिविर आयोजित कर इच्छुक युवक व युवतियों का चयन किया जा रहा है।
कंपनी के भर्ती अधिकारी संतोष राव ने बताया कि भर्ती शिविर के माध्यम से अब तक जिले के 34 लोगों को चयनित किया गया है। इसमें सुरक्षा गार्ड के 27, सुपरवाइजर के लिए 2, सुरक्षा अधिकारी के लिए 1 और सीआरटी के लिए 4 लोगों को चयनित किया गया।
उन्होंने बताया कि सिक्यूरिटी गार्ड के लिए 10वीं पास एवं ऊंचाई न्यूनतम 167.5 सेमी, सुपरवाइजर के लिए न्यूनतम 170 सेमी ऊंचाई के साथ 12वीं एवं एनसीसी प्रमाण पत्र और सुरक्षा अधिकारी के लिए न्यूनतम 170 सेमी ऊंचाई के साथ ही शैक्षणिक योग्यता स्नातक होना आवश्यक है। कौशल प्रशिक्षण उपरांत कम्पनी द्वारा विभिन्न संस्थानों मे नियोजित किया जाएगा। आगामी भर्ती शिविर 30 मई को रक्षित केंद्र जीपीएम, 1 एवं 2 जून को जनपद गौरेला में, 5 एवं 6 जून को जनपद पेंड्रा में, 7 एवं 8 जून को जनपद मरवाही और 9 एवं 12 जून को शासकीय आईटीआई गौरेला में रखा गया है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के भर्ती प्रतिनिधि संतोष राव के मोबाइल नम्बर 9399383132 पर संपर्क कर सकते है।