15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने तवा मारकर कर दी मां की हत्या

मौके से खून से सना तवा बरामद करने के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया।

2 min read
Google source verification
murdar

बिलासपुर. नशे के लिए पैसे नहीं देने पर कलयुगी बेटे ने लोहे के तवा से हमला करके मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना तोरवा थानांतर्गत देवरीखुर्द में 19 अक्टूबर को दीपावली की रात हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। तोरवा पुलिस के अनुसार, देवरीखुर्द निवासी सूरज उर्फ सोनू पिता स्व. महेश शर्मा आदतन नशेड़ी है। वह अपनी मां मंदाकनी उर्फ मधु पति स्व. महेश शर्मा (60) और तीन बड़े भाइयों, महेन्द्र, संतोष और चन्द्रशेखर के साथ देवरीखुर्द में रहता है। 19 अक्टूबर को रात करीब 11 बजे उसने मां से नशे के लिए पैसे मांगे। मां ने इनकार किया तो वह विवाद करने लगा। रात करीब 3 बजे उसने घर के अलग-अलग कमरों में सो रहे भाइयों के कमरों को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद चूड़ीहाई पत्नी नीलम शर्मा को दूसरे कमरे में बंद कर दिया। फिर मां के सिर पर लोहे के तवे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में मंदाकनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी घर के पास खेत में जाकर छिप गया। नीलम के शोर मचाने पर पड़ोसी उसके घर पहुंचे, जहां मंदाकनी की लाश जमीन पर पड़ी थी। मोहल्लेवासियों ने बंद दरवाजों को खोला और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिसने खेत में छिपे आरोपी सूरज को गिरफ्तार किया। मौके से खून से सना तवा बरामद करने के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया।
READ MORE : बुजुर्गों के साथ पत्रिका परिवार ने मनाई खुशियों की दिवाली, बीते दिनों को याद करते ही आखें हुई नम

7 दिन पहले ही छूटा था जेल से : आरोपी की चूड़ीहाई पत्नी नीलम ने बताया कि आरोपी लगातार परिजनों से नशे के लिए पैसे की मांग करता था। 15 दिन पूर्व उसे शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 7 दिन बाद वह रिहा हुआ, फिर से मां व परिजनों को पैसे के लिए परेशान करने लगा।
सुधारने के लिए मां ने ही कराई थी आरोपी की शादी : परिजनों ने बताया कि आरोपी नशे का आदी था। नशे की लत छुड़ाने के लिए मृतका ने 4 महीने पूर्व बेवा नीलम से उसकी शादी कराई थी। नीलम का पहले पति से ढाई साल का एक बेटा है। इधर पत्नी के आने के बाद भी आरोपी की आदत नहीं सुधरी।
मां की मौत के बाद चूड़ीहाई पत्नी को घर से निकाला : घटना के बाद 20 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव एंबुलेंस में रखते ही मृतका के बेटों ने आरोपी की चूड़ीहाई पत्नी नीलम और उसके बेटे को निकालकर घर में ताला लगा दिया। पुलिस कर्मियों ने हस्तक्षेप करके परिजनों को हिदायत दी। इसके बाद परिजन उसे घर में रखने के लिए राजी हो गए।

READ MORE : दिवाली के पहले टूटा घर का ताला, लाखों का माल पार