
बिलासपुर. रहबर ही रहजन निकले तो इंसान किसके ऊपर भरोसा करे। नागरिकों और उनके संपत्ति के सुरक्षा की जिम्मेदारी जिन पुलिस वालों पर है वहीं चोरी करने लगे तो फिर चोरो से तो भगवान ही बचाये। जिले के एक पुलिसकर्मी द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान एलईडी बल्ब चुराने की शर्मनाक घटना सामने आयी है।
बीते रविवार की रात को तोरवा थाने में तैनात सिपाही राजेश श्रीवास की पेट्रोलिंग की ड्यूटी लगी थी। रात करीब 2.30 बजे पेट्रोलिंग वाली पुलिस की गाड़ी लालखदान मुख्य मार्ग पर पहुंची। सिपाही राजेश श्रीवास गाडी से बाहर निकला और उसने किराना दुकान के बाहर लगे एलईडी बल्ब को चुराने का प्रयास करने लगा।
बल्ब गर्म होने के कारण पहले प्रयास में बल्ब होल्डर से निकाल नहीं पाया तो उसने दुबारा रुमाल के सहारे बल्ब निकाल लिया और चला गया। आगली सुबह जब दुकानदार ने बल्ब नहीं देखा तो पास के मकान में लगे सीसीटीवी में की फुटेज देखी। उसमें सिपाही की करतूत सामने आ गयी। मामला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के संज्ञान में आते ही उन्होंने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया।
Updated on:
26 Dec 2019 08:30 pm
Published on:
26 Dec 2019 08:26 pm

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
