
Bilaspur Murder Case : फदहाखार के जंगल में मिली अधजली लाश की गुत्थी जुलझाते हुए सिरगिट्टी पुलिस ने आखिरकार आरोपी दो सौतले भाई, सौतेली मां व एक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने जमीन विवाद के चलते हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकर की है। उन्हें जेल दाखिल कर सिरगिट्टी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
अधजले कागज व बोरी ने खोली अंधे कत्ल की गुत्थी
फदहाखार के जंगल में जब अज्ञात शव मिला तो सिरगिट्टी पुलिस के साथ एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम मृतक की जेब से मिले जले हुए मोबाइल नंबर के आधार पर फुटकर व्यापारी हमील के घर तक पहुंच गई। पूछताछ में हमील ने बताया कि शव रवि का हो सकता है। पुलिस जब संदेह के आधार पर रवि के घर पहुंची तो देखा वैसा ही बोरा काफी मात्रा में घर में पड़ा हुआ है जैसे शव से लिपटा हुआ था। बोरे के विषय में पूछताछ करने पर सभी आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
सुबह मृतक ने जलाया था घर, दोपहर फिर हुआ विवाद तो भाइयों ने कर दी हत्या
31 जनवरी को रवि साहू उर्फ गुल्लू का जमीन बंटवारे को लेकर अपने दोनों सौतेले भाइयों से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान रवि ने घर में आग लगा दिया। आगजनी करने के बाद वह वहां से चला गया था। दोपहर को जब रवि घर पहुंचा तो उसके दो छोटे सौतेले भाई घर पर ही थे। रवि का दोनों से फिर से विवाद हो गया। दोपहर को हुए विवाद के बाद दोनों किशोर भाइयों ने लोहे की पाइप से ताबड़तोड़ वार कर रवि की हत्या कर दी।
पिकअप चालक संग शव को छिपाने का बनाया प्लान
रवि की 31 जनवरी की दोपहर हत्या करने के बाद दोनों भाइयों ने अपनी मां हेमलता साहू के साथ शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। आरोपियों ने पिकअप क्रमांक सीजी 11 बीजे 7961 के चालक सुनील यादव को अपने साथ मिलाया। जांजगीर से शव को दूर फेंकने की योजना बनाई थी।
Published on:
06 Feb 2024 04:58 pm

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
