20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर हो कठोर कार्रवाई: एसपी

कहा कि आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

less than 1 minute read
Google source verification
bilaspur_sp.jpg

बिलासपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस ने क्राइम मीटिंग लेकर अपराध रोकथाम की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बिलासपुर जिले के समस्त थाना, चौकी और शाखा प्रभारियों को आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण बनाने के लिए की जा रही कार्रवाइयों की समीक्षा की। कहा कि आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।


एसपी ने चोरी, हत्या, नकबजनी, आर्स एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत अपराध में कमी लाने व दर्ज अपराध को जल्द डिस्पोज करने के लिए सभी सीएसपी,एसडीओपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया। मीटिंग के दौरान असहायों, जरूरतमंदों की शिकायत, समस्या का त्वरित निराकरण करने आदेश दिए। आर्स एक्ट, आबकारी एक्ट, संपत्ति विरुद्ध अपराध, शरीर संबंधी अपराध की रोकथाम और आगामी विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के दायरे में सुरक्षा व्यवस्था बना कर सत पुलिसिंग के निर्देश दिए।

ये रहे उपस्थित
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्लू गरिमा द्विवेदी, सीएसपी सिविल लाइन संदीप पटेल, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमारी, डीएसपी हेड क्वार्टर के साथ-साथ जिले के अन्य डीएसपी ,एसडीओपी थाना चौकी सुरक्ष शाखा प्रभारी उपस्थित थे।

त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने कहा
एसपी ने कहा कि पर्व के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले दिनों में नवरात्रि, दशहरा, दुर्गा विसर्जन और दीपावली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने मुस्तैद रहें। यातायात व्यवस्था पर विशेष नजर रखने और भीड़-भाड़ के चलते जाम की स्थिति पैदा न हो इसका विशेष ध्यान रखने कहा। इसी तरह आपसी विवाद, चाकूबाजी, छेडख़ानी ,चोरी जैसे अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए पूर्व से ही प्लानिंग कर रोकथाम करने पर जोर दिया। चुनाव के दौरान पुलिस की उपस्थित दिखे इस मद्देनजर नाकाबंदी, पेट्रोलिंग, पैदल पेट्रोलिंग, लाइंग स्क्वाड, फिक्स पॉइंट, लैग मार्च, निगरानी दल, गस्त कराने की बात कही