बिलासपुर – जेपी वर्मा महाविद्यालय के खेल मैदान को बचाने के लिए छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने नारे लगाते हुए कॉलेज के सिर्फ एक मैदान को बचाने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है। इसके पहले भी छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इस खेल के मैदान को बचाने के लिए निवेदन कर चुके हैं। पर छात्रों का कहना है कि कोई सुनवाई नहीं हो रही है। साथ ही छात्रों ने कहा कि जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे है। अगर वे ध्यान दें तो खेल मैदान बचाया जा सकता है। वहीं छात्रों ने यब भी कहा कि उन्हें जानकारी है कि खेल मैदान की जमीन उच्च न्यायालय से ट्रस्टी के पक्ष में हुआ है, लेकिन महाविद्यालय में खेल मैदान ही न रहेगा तो विद्यार्थियों को काफी परेशानी होगी। यहां अनेक प्रतियोगिताएं होती हैं। छात्रों के लिए भी खेल मैदान आवश्यक है। छात्रों ने यह भी सुझाव दिया कि जिस प्रकार रोड चौड़ीकरण के लिए व डैम के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाता है। उसी तरह ही मैदान को भी अधिग्रहित कर हमेशा के लिए विवाद समाप्त कर दिया जाए और जमीन महाविद्यालय को दिया जाए। इससे खिलाड़ी मैदान विहित नहीं होंगे। वहीं छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।