14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GGU में देर रात बवाल , भूखी-प्यासी छात्राओं ने वीसी बंगले के सामने किया प्रदर्शन

GGU Students Protest : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा है। मूलभूत समस्याओं को लेकर छात्राओं ने रविवार को देर रात हॉस्टल से निकलकर कुलपति बंगले का घेराव किया है।

2 min read
Google source verification
GGU में देर रात बवाल , भूखी-प्यासी छात्राओं ने वीसी बंगले के सामने किया प्रदर्शन

GGU में देर रात बवाल , भूखी-प्यासी छात्राओं ने वीसी बंगले के सामने किया प्रदर्शन

बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा है। मूलभूत समस्याओं को लेकर छात्राओं ने रविवार को देर रात हॉस्टल से निकलकर कुलपति बंगले का घेराव किया है। गंदे पानी व मेस में गुणवत्ता युक्त खाना नहीं मिलने समेत अन्य समस्याओं को लेकर विरोध किया, जिसके बाद कुलपति ने छात्राओं की प्रतिनिधि से बात कर 2 दिन के भीतर व्यवस्था को सुधारने का आश्वासन दिया है। वहीं सोमवार को फिर से मिनी माता हॉस्टल में नाश्ता में कीड़ा मिला है। इसकी भी शिकायत की गई है। दरअसल, छात्रावास में गंदे पानी और मेस में खाने की गुणवत्ता को लेकर छात्राएं कई बार वार्डन से शिकायत कर चुकी हैं।


यह भी पढें : एयरपोर्ट में इस अंदाज में नजर आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राजनीति की जगह अध्यात्म व वेदों पर की चर्चा

बावजूद व्यवस्था जस की तस है। रविवार देर रात छात्राओं का गुस्सा फूटा और रात में खाना नहीं खाया। आक्रोशित छात्राएं हॉस्टल से बाहर निकलकर कुलपति बंगले का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन को देखकर विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में रजिस्ट्रार, डीएसडब्लू, वार्डन समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को ठंडा करने व छात्राओं को समझाइए देने का पुरजोर कोशिश करते रहे।


यह भी पढें : यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा, रिमोट दबाया-करोड़ो रुपए गरीबों के अकाउंट में चले गए: सांसद राहुल गांधी

वहीं आभाविप ने छात्राओं का साथ देते हुए आंदोलन जारी रखा, जिसके बाद कुछ छात्राएं व आभाविप के प्रतिनिधि कुलपति से मिले। इसके बाद कुलपति ने आश्वसन देते हुए 2 दिन के भीतर व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय छात्रों से तमाम सुविधा के नाम मोटी रकम तो ली जा रही है, लेकिन छात्रों को सुविधा देना के नाम पर दावे ही सिर्फ किए जा रहे हैं।