
पीएम के लिए अस्पताल में घंटों पड़ा रहा शव पर्ची लेकर सिपाही ढूंढता रहा चिकित्सक को
बिलासपुर. डॉक्टर के अभाव में जिला अस्पताल में एक शव पोस्टमार्टम के लिए घंटों पड़ा रहा। परिजन डॉक्टर के इंतजार में थे और डॉक्टर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए व्यापार बिहार स्थित निजी होटल थे। पोस्टमार्टम में हो रही देरी को देखते हुए एक पुलिसकर्मी डॉक्टर को खोजते हुए कार्यक्रम में पहुंच गया। लेकिन फिर भी डॉक्टर कार्यक्रम छोड़कर नहीं आए। ऐसे में दोपहर बाद ही पोस्टमार्टम हो पाया।
दरअसल सिरगिट्टी थाना अंतर्गत गणेश नगर में दरबारी यादव पिता बनऊ यादव उम्र ४० वर्ष की फांसी पर झूलने से मौत हो गई थी। मामले में सिरगिट्टी थाना पुलिस से सिपाही बसंत भारद्वाज शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए कोई डॉक्टर ही मौजूद नहीं था। पता चला कि रविवार को ड्यूटी पर डॉक्टर ताबड़कर हैं लेकिन वे आईएमए के कार्यक्रम में शामिल होने व्यापार बिहार स्थित होटल गए हुए हैं। करीब पौने दो घंटे इंतजार के बाद जब डॉक्टर नहीं पहुंचे तो पुलिस का सिपाही मर्ग से संबंधित कागज लेकर होटल पहुंच गया। सिपाही डॉक्टरों की भीड़ में डॉक्टर ताबड़कर को खोजता रहा। किसी ने सिपाही को डॉक्टर का नंबर दिया तो उसने डॉक्टर को फोन लगाया लेकिन वे फोन ही नहीं उठा रहे थे। मामले में डॉक्टर साहब कुछ भी कहने से बचते रहे। परिजनों ने बताया कि समय पर पीएम न होने से रविवार को मृतक का अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाएगा। देर शाम को मृतक का पीएम हो पाया और शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
---मर्ग केस में मृतक का शव लेकर जिला अस्पताल आया था, पता चला कि डॉक्टर कार्यक्रम में गए हैं, लेट हो रहा है समय पर पीएम नहीं हुआ तो परिजन आज शव का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाएंगे, लिहाजा मैं डॉक्टर को देखने कार्यक्रम में आया हूं। फोन लगा रहा हूं तो काट रहे हैं।
बसंत भारद्वाज, सिपाही, सिरगिट्टी थाना
--बीती रात गणेश नगर में दरबारी यादव नाम के व्यक्ति की फांसी से झूलने पर मौत हो गई थी। शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। वहां लेट लतीफी जरूर हुई लेकिन अंतत: शाम तक पीएम हो गया।
नितिन उपाध्याय, थाना प्रभारी सिरगिट्टी
---इस मामले में अस्पताल के सिविल सर्जन ही बता सकते हैं, मेरे संज्ञान में मामला नहीं है।
डॉक्टर भारत भूषण बोर्डे, सीएमएचओ बिलासपुर।
Published on:
29 Oct 2018 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
