बिलासपुर प्रेस क्लब में आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस की सरकार पूर्व में बस्ती को बचाने के वायदे भूल चुकी है और लगातार गरीब, दलित बस्तियों को तोड़ने पर अमादा है। पूर्व में भाजपा की रमन सरकार ने जब बस्ती को तोड़े जाने का नोटिस जारी किया था तब कांग्रेस के नेताओ ने बस्ती में जाकर बड़े-बड़े वादे किये थे। मोहल्लेवासियों के अनुसार बीते 3 वर्षों से बिलासपुर के वार्ड क्रम 25 के 4 से 5 मोहल्ले के घरों को तोड़े जाने और बस्ती को उजाड़ने का विरोध बड़े स्तर पर किया जा रहा है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। प्रेसवार्ता में पूर्व कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, बिलासपुर लोकसभा प्रभारी सुरेश दिवाकर, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, जिला सचिव संतोष मेश्राम, अमीरन, संतोष बंजारे भी उपस्थित थे।