21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रथम सावन महोत्सव धूमधाम से मनेगा

शहर के शिवमंदिरों सहित श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकंडा, बिलासपुर स्थित त्रिदेव मंदिर में स्थापित 108 किलो वजनी पारद शिवलिंग के साथ प्रथम सावन महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Pitambari Pith me puja archna

Pitambari Pith me puja archna

बिलासपुर. शहर के शिवमंदिरों सहित श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकंडा, बिलासपुर स्थित त्रिदेव मंदिर में स्थापित 108 किलो वजनी पारद शिवलिंग के साथ प्रथम सावन महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
श्री पीताम्बरा पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश जी महाराज ने बताया कि देश एवं प्रदेश की खुशहाली,सुख शांति, समृद्धि के लिए श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी प्रसन्नार्थ 153 दिवसीय पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ किया जा रहा है जो 16 जून 2023 से प्रारंभ होकर 27 नवम्बर 2023 तक निरन्तर रात्रि 8:30 बजे से 1 बजे तक चलेगा। इस दौरान 36 लाख आहुतियां दी जाएंगी। इसीक्रम में श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव जी का नित्य प्रतिदिन महारुद्राभिषेक विद्वानों द्वारा श्रावण मास एवं श्रावण अधिक मास यानी 2 माह पर्यंत तक निरन्तर प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। चरक संहिता समेत कई पुराणों में इसका वर्णन मिलता है कि पारद शिवलिंग की पूजा से विभिन्न प्रकार के ग्रह दोष एवं सभी कष्टों का निवारण होता है।
सभी प्रकार के तन्त्र-मन्त्र स्वत: समाप्त हो जाते हैं। आस-पास मौजूद बुरी शक्तियों का नाश हो जाता है। पारद शिवलिंग की पूजा करने वाले साधक की रक्षा स्वयं महाकाल और महाकाली करते हैं । ब्रह्मपुराण के अनुसार जो व्यक्ति प्रतिदिन पारद शिवलिंग की दर्शन करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। पारद शिव की पूजा करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है, साथ ही साथ लक्ष्मी, सुख-शांति, ऐश्वर्य, अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष एवं विद्या की प्राप्ति होती है।
*पारद शिवलिंग के दर्शन से पूर्ण होगी मनोकामना
धर्मशास्त्रों के अनुसार पारद शिवलिंग साक्षात् भगवान शिव का ही रूप है इसलिए इसकी पूजा विधि विधान से करने से कई गुना फल प्राप्त होता है और हर मनोकामना की पूर्ति होती है। इसे कामना ***** भी कहा जाता है। करोड़ों शिवलिंग की पूजा से जो फल प्राप्त होता है वह फल पारद शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही प्राप्त हो जाता है।
श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी की उपासना विशेष रूप से
श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी की उपासना सभी प्रकार के कार्यों की सिद्धि हेतु की जाती है। विशेष रूप से वाद-विवाद, मुकदमे में विजय प्राप्त करने, अत्याचार को रोकने, संकट से उद्धार, ग्रह शांति, सन्तान प्राप्ति, भय मुक्ति, प्रतिस्पर्धा में विजय एवं सर्वांगीण सफलता प्राप्ति के लिए विशेष फलदाई है।