
जरहाभाठा मिनी बस्ती में चला चाकू, किराना सामान का पैसा मांगने पर दुकानदार के बेटे को चाकू मार भागा आरोपी
बिलासपुर. जिले में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार रात जरहाभाठा मिनीबस्ती निवासी किराना दुकान संचालक के बेटे पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी का कारण किराना सामान के रुपए मांगना बताया जा रहा है। शिकायत पर हत्या प्रयास व अन्य धारा के तहत पुलिस अपराध दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश कर रही हैं।
पुलिस के अनुसार मिनी बस्ती जरहाभाठा निवासी हरिचरण टंडनपरसादी लाल टंडन (58) की किराना दुकान है। गुरुवार रात 9 बजे हरिचरण का बेटा एनेय प्रताप टंडन दुकान में बैठे थे, मोहल्ले का राहुल खांडे दुकान पहुंचा व किराना सामान लेकर जाने लगा। एनेय प्रताप ने दिए सामान के रुपए मांगे तो आरोपी युवक गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए राहुल खांडे ने पेट व जांघ में चाकू से हमला कर दिया। बेटे को खून से लथपथ तड़पता देख पिता बीच बचाव करने दौड़े तो आरोपी ने हरिचरण पर भी हमला कर दिया। मारपीट में घायल हरिचरण बेटे एनेय प्रताप टंडन को उपचार के लिए एक निजी हास्पिटल में दाखिल कराया है। हरिचरण ने घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी राहुल खांडे पर हत्या प्रयास व अन्य धारा के तहत अपराध दर्ज कर तलाश कर रही है।
नहीं थम रही चाकूबाजी की वारदात
जिले में छोटी छोटी बात पर चाकू लगने की बात आम हो चुकी है। जरहाभाठा में पिछले कुछ माह में चाकूबाजी की आधा दर्जन वारदात हो चुकी है। वही शहर के अन्य क्षेत्र में चाकूबाजी की वारदात हाल फिलहाल में लगातार सामने आ रही है।
आन लाइन व आफ लाइन चाकू रखने व बेचने वालो पर कार्रवाई
चाकूबाजी की वारदात को रोकने के लिए बिलासपुर पुलिस लगातार आन लाइन व आफ लाइन चाकू मंगाकर बेचने व रखने वालों को खोज कर कार्रवाई कर रही है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।
किराना दुकान संचालक के बेटे पर चाकू से हमला करने की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गया है। आरोपी के छिपने के सभी ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
परिवेश तिवारी, सिविल लाइन थाना प्रभारी
Published on:
02 Sept 2022 06:42 pm

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
