30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur News : लाइटिंग, किड्स प्ले एरिया, सेल्फी जोन और जिम से माधव तालाब बना नया टूरिस्ट स्पॉट, क्वालिटी टाइम के लिए बेहतरीन जगह

Bilaspur Hindi News : तालाबों के संवर्धन और पुनर्विकास की दिशा में काम करते हुए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर वासियों को भारतीय नगर माधव तालाब के रूप में एक नया टूरिस्ट स्पॉट की सौगात देने जा रहा है

2 min read
Google source verification
Bilaspur  News : लाइटिंग, किड्स प्ले एरिया, सेल्फी जोन और जिम से माधव तालाब बना नया टूरिस्ट स्पॉट,  क्वालिटी टाइम के लिए बेहतरीन जगह

Bilaspur News : लाइटिंग, किड्स प्ले एरिया, सेल्फी जोन और जिम से माधव तालाब बना नया टूरिस्ट स्पॉट, क्वालिटी टाइम के लिए बेहतरीन जगह

बिलासपुर. तालाबों के संवर्धन और पुनर्विकास की दिशा में काम करते हुए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर वासियों को भारतीय नगर माधव तालाब के रूप में एक नया टूरिस्ट स्पॉट की सौगात देने जा रहा है। जहां शहरवासी शहर में ही रहकर एक स्वच्छ वातावरण में क्वालिटी टाइम व्यतीत कर सकेंगे।

यह भी पढें: चोरों ने निकालाशातिर तरीका, ऐसे दे रहे वारदात को अंजाम, कर चुके हैं 31 दिनों में 60 चोरियां, रहें सतर्क

आकर्षक लाइटिंग, किड्स प्ले एरिया, सेल्फी जोन और जिम

पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण के तहत तालाब के चारो ओर आकर्षक लाइट लगाई गई है। भारतीय नगर तालाब पहुंचने वालों को जो सुविधाएं मिलेगी उसमें प्रमुख तौर पर फूड कोर्ट,चलने के लिए वॉकवे बनाया गया है। ओपन जिम और बच्चों के लिए विशेष तौर पर किड्स प्ले एरिया तैयार किया गया है,जहां झूले लगाए गए हैं। इसके अलावा सेल्फी जोन और फूड कोर्ट के लिए भी जगह तैयार की गई है।

यह भी पढें: Bilaspur News : एमएसएफ इंस्टाग्राम पेज कांड को लेकर CU सख्त , दर्ज करवाई जाएगी FIR, एक्शन मोड में कुलपति

जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा भारतीय नगर तालाब पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण के बाद निखर गया है,जिससे तालाब की खूबसूरती बढ़ गई है।रात के समय में ये और भी खूबसूरत दिख रहा है । सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा।

लगभग साढ़े तीन एकड़ में फैले भारतीय नगर तालाब को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करते हुए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 4 करोड़ 38 लाख 89 हजार की लागत से विकास कार्य और सौंदर्यीकरण किया गया है। तालाब के चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाकर परिसर को सुरक्षित किया गया है। तालाब के अंदर रिटेनिंग वॉल भी बनाया गया है। प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।

बैठने के लिए अलग-अलग प्रकार की चेयर लगाई गईं हैं। इसके अलावा बाउंड्रीवाल में अंदर की तरफ आकर्षक टू डी,थ्रीडी पेंटिंग बनाया गया है, पूरे परिसर का रंग रोगन कर कारपेट और घास लगाए गए हैं। इसके अलावा लैंड स्केपिंग, गेट फुटपाथ पेवर ब्लाक, प्लांटेशन, रेलिंग, टॉयलेट का निर्माण किया गया है।