चोरों ने निकाला शातिर तरीका, ऐसे दे रहे वारदात को अंजाम, कर चुके हैं 31 दिनों में 60 चोरियां, रहें सतर्क
बिलासपुरPublished: Aug 16, 2023 01:26:53 pm
Crime News : गुरुनानक चौक स्थित डेलीनिड्स दुकान में चोरों ने धावा बोला और गल्ले में रखे सामान बिक्री के 90 हजार 2 सौ रुपए चोरी कर ले गए।


चोरों ने निकला शातिर तरीका, ऐसे दे रहे वारदात को अंजाम, कर चुके हैं 31 दिनों में 60 चोरियां, रहें सतर्क
बिलासपुर . गुरुनानक चौक स्थित डेलीनिड्स दुकान में चोरों ने धावा बोला और गल्ले में रखे सामान बिक्री के 90 हजार 2 सौ रुपए चोरी कर ले गए। चोरी की दूसरी घटना व रतनपुर के रामनगर स्थित किराना दुकान में हुई।