बिलासपुर

घर में ताला लगा सास को देखने जाना मंहगा पड़ा

रुपए व जेवर हो गए घर से चोरी

less than 1 minute read
एक रात में टूटे 4 दुकानों के ताले, नगदी और अन्य सामान की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश ...

बिलासपुर। घर में ताला लगाकर अपनी सास को देखने जाना ओम नगर जरहाभाटा में रहने वाले बढ़ाई अर्जुन साहू को महंगा पड़ गया। 2 दिन पहले अपनी सास की तबीयत बिगड़ जाने पर अर्जुन साहू घर में ताला लगाकर मुंगेली चला गया था। शुक्रवार को जब वह परिवार के साथ लौटा तो पाया कि ऊपर के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। जहां से चोरों ने उसके घर में प्रवेश किया। फिर चोर घर में रखे नगद 35,000 रु और कुछ जेवरात लेकर भाग गए ।अर्जुन साहू ने इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज करा दी है ,लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जिस वक्त आदमी जरूरी सामान खरीदने भी सड़क पर नहीं निकल पा रहा उस दौरान कैसे कोई चोर किसी के यहां चोरी कर सामान और नकदी के साथ आसानी से रफूचक्कर हो गया । सभी अपने अपने घरों में कैद है, शायद इसका भी फायदा अब चोर उठाने लगे हैं। पूरी पुलिस लॉक डाउन को सफल बनाने में जुटी हुई है इसलिए उम्मीद भी कम ही लग रही है कि इस दौरान सिविल लाइन पुलिस चोर को पकड़ने में कोई खास प्रयास करेगी।

Published on:
04 Apr 2020 04:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर