Guru Ghasi Das University : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में व्यावसायिक परीक्षा में शामिल होने पहुंचे रजिस्ट्रार जनरल के बेटे के साथ दो युवकों नें मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में व्यावसायिक परीक्षा में शामिल होने पहुंचे रजिस्ट्रार जनरल के बेटे के साथ दो युवकों नें मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घटना की सूचना पर कोनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले में दो युवकों का नाम सामने आया है। पुलिस दोनों पर कार्रवाई का हवाला दे रही है।
पुलिस के अनुसार दीक्षांश पिता अरविंद कुमार वर्मा परीक्षा में शामिल होने के लिए मंगलवार को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय पहुंचे थे। परीक्षा देने जाने के दौरान कॉलेज परिसर में कुछ युवकों से दीक्षांश वर्मा का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने दीक्षांश वर्मा की पिटाई कर दी।मारपीट में दीक्षांश वर्मा को काफी चोट आई है।
सूचना मिलने के बाद कोनी पुलिस व एएसपी राजेन्द्र जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए। मारपीट में शामिल कुछ लोगों के नाम कोनी पुलिस को मिले हैं, इनमें प्रखर शर्मा व अपूर्व गौरव कांवर का नाम है। कोनी पुलिस ने कुछ संदेहियों को मारपीट के आरोप में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।