15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमसफर एक्सप्रेस में बढ़ाए गए दो स्लीपर कोच, वहीं दो और ट्रेनों में जोड़े गए एक्सट्रा कोच

पुणे संतरागाछी और जबलपुर संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस में दो स्थायी स्लीपर कोच लगाए गए हैं। जबकि कमाख्या एलटीटी और पोरबंद संतरागाछी एक्सप्रेस में दो अस्थायी स्लीपर कोच लगाए गए हैं।

2 min read
Google source verification
sarnath_express.jpg

बिलासपुर। शयनयान श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्री भी हमसफर एक्सप्रेस में सुहाना सफर का आनंद ले सकेंगे। रेलवे प्रशासन द्वारा शयनयान श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को हमसफर रेलगाडिय़ों में यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शयनयान कोच लगाए जा रहे हैं। रेलवे का कहना है कि यात्री अनुकूल कदम उठाते हुए हमसफर ट्रेनों के किराए को तर्कसंगत बनाया गया है। जिससे हमसफर रेलगाडिय़ों में यात्रा करना सस्ता और आरामदायक हो सके। रेल यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी जो अब कम दरों पर हमसफर रेलगाडिय़ों की आधुनिक सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे।

इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली गाडी संख्या 20828/20827 सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी एवं 20822/20821 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी हमसफर गाडियों में दो-दो शयनयान कोच का प्रावधान स्थायी रूप से की गई है। यह सुविधा 20828/20827 सांतरागाछी-जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस में सांतरागाछी से दिनांक 16 अक्टूबर तथा जबलपुर से दिनांक 17 अक्टूबर 2019 से उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार 20822/20821 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस में सांतरागाछी से दिनांक 19 अक्टूबर तथा पुणे से दिनांक 21 अक्टूबर 2019 से उपलब्ध रहेगी।
त्यौहार के मद्देनजर बढ़ाए गए स्लीपर कोच
रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों के दौरान गाडियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़़़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 02 एक्सप्रेस गाडियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है। गाड़ी संख्या 22512/22511 कामाख्या-एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस में 01 एसी-3 एवं 01 शयनयान कोच की सुविधा कामाख्या से दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को तथा एलटीटी से दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को उपलब्ध कराई गई है।
ये है दूसरी ट्रेन
इसीप्रकार गाड़ी संख्या 12949/12950 पोरबंदर-सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त शयनयान कोच की सुविधा पोरबंदर से 18 अक्टूबर एवं सांतरागाछी से 20 अक्टूबर 2019 को उपलब्ध कराई गई है। रेलवे का कहना है कि इन अतिरिक्त अस्थायी कोचों की उपलब्धता से इन गाडियों में ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी।