31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime : पारिवारिक झगड़े में चाचा ने कर दी सारी हदें पार….. भतीजे की पत्नी से किया ये काम

Crime Cases In Chhattisgarh : दयालबंद निवासी प्रदीप पिता मनमोहन घोरे (40) ने सिटी कोतवाली थाने पहुंच कर अपने चाचा, चाची, चचेरे भाइयों व बहन पर मारपीट व पानी की पाइप लाइन को तोड़ने का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime :  पारिवारिक झगडे में चाचा ने कर दीं सारी हदें पार..... भतीजे की पत्नी से किया ये काम

Crime : पारिवारिक झगडे में चाचा ने कर दीं सारी हदें पार..... भतीजे की पत्नी से किया ये काम

बिलासपुर. दयालबंद निवासी प्रदीप पिता मनमोहन घोरे (40) ने सिटी कोतवाली थाने पहुंच कर अपने चाचा, चाची, चचेरे भाइयों व बहन पर मारपीट व पानी की पाइप लाइन को तोड़ने का आरोप लगाया है।

यह भी पढें : घर पर अकेली थी नाबालिक....बदमाश की बिगड़ गई नियत, घर में घुसकर बनाया हवस शिकार

पीड़ित ने बताया कि शनिवार सुबहर घर की लाइट अचानक से बंद हो गई, कुछ देर इंतजार करने के बाद लाइन नहीं आई तो प्रदीप की मां सुखरम्भा घोरे देखने पहुंची तो पता चला सभी के यहां लाइन हैं। चेक करने पर लाइन का तार कटा व नल की पाइप लाइन टूटी हुई थी।

यह भी पढें : CBSE Board Exam : प्राइवेट स्कूलों में एग्जाम फीस अब इतनी, छात्रों को ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन, जारी हुआ डेट

सुखरम्भा ने लाइन किसने काटा पूछा तो चाचा किशोर घोरे व उनके बेटे राज घोरे व हर्ष घोरे ने गाली गलौज शुरू कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची प्रदीप की प%ी बुलबुल घोरे के साथ चाचा किशोर व बेटो ने मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट में घायल प%ी को उपचार के लिए दाखिल करवा पति प्रदीप घोरे ने सिटी कोतवाली थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। सिटी कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।

Story Loader