
Crime : पारिवारिक झगडे में चाचा ने कर दीं सारी हदें पार..... भतीजे की पत्नी से किया ये काम
बिलासपुर. दयालबंद निवासी प्रदीप पिता मनमोहन घोरे (40) ने सिटी कोतवाली थाने पहुंच कर अपने चाचा, चाची, चचेरे भाइयों व बहन पर मारपीट व पानी की पाइप लाइन को तोड़ने का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने बताया कि शनिवार सुबहर घर की लाइट अचानक से बंद हो गई, कुछ देर इंतजार करने के बाद लाइन नहीं आई तो प्रदीप की मां सुखरम्भा घोरे देखने पहुंची तो पता चला सभी के यहां लाइन हैं। चेक करने पर लाइन का तार कटा व नल की पाइप लाइन टूटी हुई थी।
सुखरम्भा ने लाइन किसने काटा पूछा तो चाचा किशोर घोरे व उनके बेटे राज घोरे व हर्ष घोरे ने गाली गलौज शुरू कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची प्रदीप की प%ी बुलबुल घोरे के साथ चाचा किशोर व बेटो ने मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट में घायल प%ी को उपचार के लिए दाखिल करवा पति प्रदीप घोरे ने सिटी कोतवाली थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। सिटी कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
Updated on:
10 Sept 2023 07:34 pm
Published on:
10 Sept 2023 07:04 pm

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
